पटना: नब्बे के दशक में अपराधियों को पुलिस से भगाने के लिए उनकी प्रेमिकाओं का साथ देने वाला फिल्मी सीन बीते दिनों दानापुर कोर्ट परिसर में नजर आया. उस कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दरअसल प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने मिराज नाम के अपराधी को कोर्ट से भगाने के लिए पूरी फिल्मी साजिश रच डाली. इस साजिश में कोर्ट से भागने के क्रम में अपराधी ने एक पुलिस वाले पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
पत्नी ने रची साजिश
दरअसल, बुधवार को पटना के दानापुर कोर्ट परिसर से अपराधियों के द्वारा मिराज नाम के एक शख्स को भगाने की कोशिश की गयी. इस घटना में अपराधी मिराज की प्रेमिका से पत्नी बनी रेशमा ही मुख्य भूमिका में नजर आई. मिराज को कोर्ट से भगाने का सारा प्लान रेशमा ने ही बनाया था. कुछ दिनों पहले ही इनके जानने वाले अन्य चार अपराधियों के साथ मिलकर रेशमा ने पूरा प्लान बनाया था.
कोर्ट परिसर में हथियारों के साथ पहुंची रेशमा
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पूरे कांड की साजिश रेशमा ने ही रची थी. कोर्ट परिसर में रेशमा काले रंग के बैग में हथियार लेकर पहुंची और उसने ही वहां मौजूद दूसरे साथियों तक हथियार पहुंचाए. प्लान के मुताबिक अपराधियों ने कोर्ट परिसर में फायरिंग कर अफरा-तफरी मचाने की कोशिश की.
पुलिस जवान पर चलाई गोली
इसी बीच दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आए मिराज के हाथ में हथियार थमा दिया गया. हथियार हाथ में आते ही मिराज ने कोर्ट से भागने की कोशिश की और प्रभाकर नाम के पुलिस के जवान पर गोली चला दी थी. इससे उनकी मौत कोर्ट परिसर में ही हो गई.
घटना से पहले की कोर्ट परिसर की रेकी
मिली जानकारी के अनुसार रेशमा मिराज को भगाकर सऊदी अरब चले जाने की फिराक में थी. जेल में उसने अपने पति से कुछ दिनों पहले ही मुलाकात की थी और इसी दौरान उसे सारे प्लान की जानकारी दे दी थी. एसएसपी ने बताया कि रेशमा ने ही कोर्ट परिसर में एक अन्य अपराधी के साथ दो बार आकर रेकी भी की थी और बुधवार को अन्य चार अपराधियों के साथ रेशमा भी कोर्ट परिसर में मौजूद रही.