ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पति को करवाना चाहती थी फरार, बीच में आया पुलिस वाला तो उसे मरवा डाला - garima malik

पूरे कांड की साजिश रेशमा ने ही रची थी. कोर्ट परिसर में रेशमा काले रंग के बैग में हथियार लेकर पहुंची और उसने ही वहां मौजूद दूसरे साथियों तक हथियार पहुंचाए.

गरिमा मलिक, SSP
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:29 AM IST

पटना: नब्बे के दशक में अपराधियों को पुलिस से भगाने के लिए उनकी प्रेमिकाओं का साथ देने वाला फिल्मी सीन बीते दिनों दानापुर कोर्ट परिसर में नजर आया. उस कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दरअसल प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने मिराज नाम के अपराधी को कोर्ट से भगाने के लिए पूरी फिल्मी साजिश रच डाली. इस साजिश में कोर्ट से भागने के क्रम में अपराधी ने एक पुलिस वाले पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

पत्नी ने रची साजिश
दरअसल, बुधवार को पटना के दानापुर कोर्ट परिसर से अपराधियों के द्वारा मिराज नाम के एक शख्स को भगाने की कोशिश की गयी. इस घटना में अपराधी मिराज की प्रेमिका से पत्नी बनी रेशमा ही मुख्य भूमिका में नजर आई. मिराज को कोर्ट से भगाने का सारा प्लान रेशमा ने ही बनाया था. कुछ दिनों पहले ही इनके जानने वाले अन्य चार अपराधियों के साथ मिलकर रेशमा ने पूरा प्लान बनाया था.

गरिमा मलिक, SSP

कोर्ट परिसर में हथियारों के साथ पहुंची रेशमा
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पूरे कांड की साजिश रेशमा ने ही रची थी. कोर्ट परिसर में रेशमा काले रंग के बैग में हथियार लेकर पहुंची और उसने ही वहां मौजूद दूसरे साथियों तक हथियार पहुंचाए. प्लान के मुताबिक अपराधियों ने कोर्ट परिसर में फायरिंग कर अफरा-तफरी मचाने की कोशिश की.

पुलिस जवान पर चलाई गोली
इसी बीच दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आए मिराज के हाथ में हथियार थमा दिया गया. हथियार हाथ में आते ही मिराज ने कोर्ट से भागने की कोशिश की और प्रभाकर नाम के पुलिस के जवान पर गोली चला दी थी. इससे उनकी मौत कोर्ट परिसर में ही हो गई.

घटना से पहले की कोर्ट परिसर की रेकी
मिली जानकारी के अनुसार रेशमा मिराज को भगाकर सऊदी अरब चले जाने की फिराक में थी. जेल में उसने अपने पति से कुछ दिनों पहले ही मुलाकात की थी और इसी दौरान उसे सारे प्लान की जानकारी दे दी थी. एसएसपी ने बताया कि रेशमा ने ही कोर्ट परिसर में एक अन्य अपराधी के साथ दो बार आकर रेकी भी की थी और बुधवार को अन्य चार अपराधियों के साथ रेशमा भी कोर्ट परिसर में मौजूद रही.

पटना: नब्बे के दशक में अपराधियों को पुलिस से भगाने के लिए उनकी प्रेमिकाओं का साथ देने वाला फिल्मी सीन बीते दिनों दानापुर कोर्ट परिसर में नजर आया. उस कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दरअसल प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने मिराज नाम के अपराधी को कोर्ट से भगाने के लिए पूरी फिल्मी साजिश रच डाली. इस साजिश में कोर्ट से भागने के क्रम में अपराधी ने एक पुलिस वाले पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

पत्नी ने रची साजिश
दरअसल, बुधवार को पटना के दानापुर कोर्ट परिसर से अपराधियों के द्वारा मिराज नाम के एक शख्स को भगाने की कोशिश की गयी. इस घटना में अपराधी मिराज की प्रेमिका से पत्नी बनी रेशमा ही मुख्य भूमिका में नजर आई. मिराज को कोर्ट से भगाने का सारा प्लान रेशमा ने ही बनाया था. कुछ दिनों पहले ही इनके जानने वाले अन्य चार अपराधियों के साथ मिलकर रेशमा ने पूरा प्लान बनाया था.

गरिमा मलिक, SSP

कोर्ट परिसर में हथियारों के साथ पहुंची रेशमा
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पूरे कांड की साजिश रेशमा ने ही रची थी. कोर्ट परिसर में रेशमा काले रंग के बैग में हथियार लेकर पहुंची और उसने ही वहां मौजूद दूसरे साथियों तक हथियार पहुंचाए. प्लान के मुताबिक अपराधियों ने कोर्ट परिसर में फायरिंग कर अफरा-तफरी मचाने की कोशिश की.

पुलिस जवान पर चलाई गोली
इसी बीच दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आए मिराज के हाथ में हथियार थमा दिया गया. हथियार हाथ में आते ही मिराज ने कोर्ट से भागने की कोशिश की और प्रभाकर नाम के पुलिस के जवान पर गोली चला दी थी. इससे उनकी मौत कोर्ट परिसर में ही हो गई.

घटना से पहले की कोर्ट परिसर की रेकी
मिली जानकारी के अनुसार रेशमा मिराज को भगाकर सऊदी अरब चले जाने की फिराक में थी. जेल में उसने अपने पति से कुछ दिनों पहले ही मुलाकात की थी और इसी दौरान उसे सारे प्लान की जानकारी दे दी थी. एसएसपी ने बताया कि रेशमा ने ही कोर्ट परिसर में एक अन्य अपराधी के साथ दो बार आकर रेकी भी की थी और बुधवार को अन्य चार अपराधियों के साथ रेशमा भी कोर्ट परिसर में मौजूद रही.

Intro:आपने फिल्मों में अपराधियों को माशूका के द्वारा जेल से या कोर्ट परिसर से भगाते हुए वाला सीन कभी ना कभी तो जरूर देखा होगा इसी फिल्मी सिन की तरह बुधवार को पटना के दानापुर कोर्ट परिसर अपराधियों के द्वारा मिराज नाम के एक अपराधी को भगाने का प्रयास किया गया जिसमें एक जवान की मौत कोर्ट परिसर में ही हो गई और इस घटना में भी अपराधी मिराज की प्रेमिका से पत्नी बनी रेशमा ही मुख्य भूमिका में नजर आई इसकी जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मिराज को कोर्ट से भगाने का सारा प्लान रेशमा ने ही बनाया था......


Body:रेशमा ने मिराज को कोर्ट से भगाने का प्लान कुछ दिनों पहले ही इनके जानने वाले अन्य चार अपराधियों के साथ मिलकर बना लिया था कोर्ट परिसर में रेशमा काले रंग के बैग में हथियार लेकर पहुंची और उसने ही कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य अपराधियों तक हथियार पहुंचाएं और अन्य अपराधियों ने कोर्ट परिसर में फायरिंग कर भागा दौड़ी के दौरान दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आए मिराज के हाथ में हथियार थमा दिया और हथियार हाथ में आते ही मिराज ने कोर्ट से भागने में सफल होने की बातें सोचकर प्रभाकर नाम के पुलिस के जवान पर गोली चला दी थी...

मिली जानकारी के अनुसार रेशमा अपने पति मिराज को भगाकर सऊदी अरब भागने की फिराक में थी , जेल में रेशमा ने मिराज से कुछ दिनों पहले ही मुलाकात की थी और इसी दौरान रेशमा ने अपने पति को इस सारे प्लान की जानकारी दे दी थी ....


Conclusion:एसएसपी ने बताया कि रेशमा ने ही कोर्ट परिसर मैं एक अन्य अपराधी के साथ दो बार आकर मिराज को भगाने की रेकी भी की थी और बुधवार को अन्य चार अपराधियों के साथ रेशमा भी कोर्ट परिसर में मौजूद रही ....

दरअसल 3 जुलाई को पटना के कोतवाली थाने में मिराज और मन्ना , पंकज रोहित और बबलू को वाहन लूट कांड मामले में रिमांड पर लिया था और उस समय भी खुदको निर्दोष बताकर रिमांड से जेल भेजा गया था इसी के बाद मिराज की पत्नी रेशमा 5 जुलाई को पटना के बेउर जेल मुलाकात करने पहुंची और वहा इस पूरी इस पूरी घटना जानकारी रेशमा द्वारा मिराज को मुलाकाती के दौरान दे दी गई थी ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.