ETV Bharat / state

खास चर्चा: पटना साहिब में संघर्ष, पाटलिपुत्र में जीत सकते हैं रामकृपाल, बक्सर का ये है हाल - election result update

बिहार में सातवें और अंतिम चरण के तहत हुए मतदान को लेकर पटना साहिब, पाटलिपुत्र और बक्सर पर पूरे देश की निगाहें हैं. इन सीटों पर मौजूदा सरकार के कैबिनेट में शामिल रहे मंत्रियों की किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में लॉक कर दी है.

who-will-win-patna-sahib-pataliputra-and-buxar-lok-sabha-seat-2
author img

By

Published : May 20, 2019, 11:35 PM IST

Updated : May 21, 2019, 8:41 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के चलते ईटीवी भारत हर एक अपडेट के साथ संचार कर रहा है. वहीं, बिहार में सातवें चरण के तहत हुए चुनाव को लेकर हमारे गेस्ट पैनल में खास चर्चा हुई. सीनियर रिपोर्टर रंजीत कुमार ने यहां से लड़ रहे चार मंत्रियों की जीत-हार के बारे में जानना चाहा.

ब्यूरो चीफ प्रवीण बागी और वरिष्ठ पत्रकार मगन देव नारायण सिंह ने अपनी-अपनी राय रखी. बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा कम वोटिंग परसेंटेज को लेकर प्रवीण बागी ने बताया कि बिहार की अधिकांश आबादी बिहार के बाहर रहती है. इनका नाम बिहार के वोटर्स लिस्ट में भी है. इसका खासा इफेक्ट देखने को मिला. वरिष्ठ पत्रकार मगन देव ने बताया कि मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ रही. उन्होंने बताया कि लोगों में मतदान को लेकर उत्सुकता रही.

पटना साहिब पर राय
पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और महागठबंधन उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर प्रतिक्रिया देते हुए मगन देव ने बताया कि पटना साहिब पर बराबर की टक्कर है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां कौन जीत रहा है. ये कहना गलत है. इसके साथ ही प्रवीण बागी ने मगन देव की बातों पर सहमति जताई. उन्होंने कहा यहां एकतरफा लड़ाई नहीं है. संघर्ष भरी लड़ाई है. हालांकि, नए वोटर्स बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं.

खास चर्चा करते वरिष्ठ पत्रकार

पाटलिपुत्र का किंग कौन
पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और मीसा भारती पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण बागी ने बताया कि रामकृपाल यादव की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है. मीसा भारती चुनाव के पहले सक्रिय नहीं रही है. दूसरी तरफ रामकृपाल यादव लगातार सक्रिय रहे हैं. इसका फायदा उन्हें मिल रहा है. मगन देव ने अपनी राय देते हुए बताया कि मेरे विश्लेषण से रामकृपाल यादव जीत रहे हैं. मीसा तो राज्यसभा में हैं, फिर उन्हें खुद ना लड़कर किसी और को खड़ा करना चाहिए था.

बक्सर का विजेता
बक्सर के चुनाव पर प्रवीण बागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अश्विनी चौबे अपने बयानों की वजह से डिफीट हो रहे हैं. वहीं, अश्विनी चौबे को केंद्रीय मंत्री होने का लाभ मिलेगा और जगदानंद सिंह जमीन से जुड़े रहे है उनको भी लाभ मिलेगा. इन दोनों की टक्कर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. ददन पहलवान के ना लड़ने को लेकर मगन देव ने बताया कि इसका फायदा अश्विनी चौबे को मिलेगा.

पटना: लोकसभा चुनाव के चलते ईटीवी भारत हर एक अपडेट के साथ संचार कर रहा है. वहीं, बिहार में सातवें चरण के तहत हुए चुनाव को लेकर हमारे गेस्ट पैनल में खास चर्चा हुई. सीनियर रिपोर्टर रंजीत कुमार ने यहां से लड़ रहे चार मंत्रियों की जीत-हार के बारे में जानना चाहा.

ब्यूरो चीफ प्रवीण बागी और वरिष्ठ पत्रकार मगन देव नारायण सिंह ने अपनी-अपनी राय रखी. बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा कम वोटिंग परसेंटेज को लेकर प्रवीण बागी ने बताया कि बिहार की अधिकांश आबादी बिहार के बाहर रहती है. इनका नाम बिहार के वोटर्स लिस्ट में भी है. इसका खासा इफेक्ट देखने को मिला. वरिष्ठ पत्रकार मगन देव ने बताया कि मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ रही. उन्होंने बताया कि लोगों में मतदान को लेकर उत्सुकता रही.

पटना साहिब पर राय
पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और महागठबंधन उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर प्रतिक्रिया देते हुए मगन देव ने बताया कि पटना साहिब पर बराबर की टक्कर है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां कौन जीत रहा है. ये कहना गलत है. इसके साथ ही प्रवीण बागी ने मगन देव की बातों पर सहमति जताई. उन्होंने कहा यहां एकतरफा लड़ाई नहीं है. संघर्ष भरी लड़ाई है. हालांकि, नए वोटर्स बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं.

खास चर्चा करते वरिष्ठ पत्रकार

पाटलिपुत्र का किंग कौन
पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और मीसा भारती पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण बागी ने बताया कि रामकृपाल यादव की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है. मीसा भारती चुनाव के पहले सक्रिय नहीं रही है. दूसरी तरफ रामकृपाल यादव लगातार सक्रिय रहे हैं. इसका फायदा उन्हें मिल रहा है. मगन देव ने अपनी राय देते हुए बताया कि मेरे विश्लेषण से रामकृपाल यादव जीत रहे हैं. मीसा तो राज्यसभा में हैं, फिर उन्हें खुद ना लड़कर किसी और को खड़ा करना चाहिए था.

बक्सर का विजेता
बक्सर के चुनाव पर प्रवीण बागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अश्विनी चौबे अपने बयानों की वजह से डिफीट हो रहे हैं. वहीं, अश्विनी चौबे को केंद्रीय मंत्री होने का लाभ मिलेगा और जगदानंद सिंह जमीन से जुड़े रहे है उनको भी लाभ मिलेगा. इन दोनों की टक्कर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. ददन पहलवान के ना लड़ने को लेकर मगन देव ने बताया कि इसका फायदा अश्विनी चौबे को मिलेगा.

Intro:Body:

Who will win Patna Sahib Pataliputra and Buxar Lok Sabha seat


Conclusion:
Last Updated : May 21, 2019, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.