पटना: 'मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, सेवक हूं, सिपाही हूं, अगर मौका मिले तो मैं आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं'. पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस बीच, आरा लोकसभा सीट से सांसद आरके सिंह ने यह कहकर कि 'मैं आरा से चुनाव लड़ूंगा' अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव? आप राजनीति में कब आएंगे.. सुनिए क्या बोले खेसारीलाल यादव
आरके सिंह ने ठोकी ताल- 'आरा से लड़ूंगा चुनाव' : दरअसल, रविवार को पटना में केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि वे 2024 लोकसभा चुनाव आरा से लड़ेंगे. सिंह ने कहा कि मेरे बारे में कोई दूसरा कैसे फैसला ले सकता है. मैं 2024 का चुनाव आरा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ूंगा. मेरे बारे में कोई दूसरा फैसला कैसे ले सकता है. साथ ही उन्होंने खुद को राज्यपाल बनाए जाने की खबरों को भी खारिज किया.
पवन सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल : दरअसल, इससे पहले आरा लोकसभा सीट को भोजपुरी सुपरस्टार पवन के इंटरव्यू से पहले (5 अप्रैल 2023) कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीरों में वे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ नजर आ रहे थे. तस्वीरें वायरल हुई.
'आरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं'- पवन सिंह : इसके बाद सियासी चर्चा गर्म हो गई कि राजनीति में भोजपुरी कलाकार रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेल लाल उर्फ निरहुआ के बाद पवन सिंह की भी एंट्री होने जा रही हैं. इधर मुंबई में एक कार्यक्रम (03 अगस्त 2023) के दौरान पवन सिंह से एक बार फिर पूछा गया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता चाहेगी तो क्यों नहीं?.
आरा लोकसभा सीट का समीकरण : बता दें कि आरा लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण हमेशा से हावी रही हैं. सात विधानसभा को समेटे आरा सीट पर साल 2009 तक जेडीयू, आरजेडी, समता पार्टी ने बारी-बारी से जीत दर्ज की. साल 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी की आंधी में कमल खिला. बीजेपी के आरके सिंह ने आरजेडी के भगवान सिंह कुशवाहा को शिकस्त दी. 2019 लोकसभा चुनाव में आरके सिंह एक फिर से जीतकर संसद पहुंचे. लेकिन इस बार सवाल यह है कि क्या इस बार आरके सिंह को पार्टी टिकट देगी या भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पर दांव लगाएगी. सवाल ये भी है कि बीजेपी इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं?