पटना: गर्मी में इजाफा होते ही फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगीं है. ताजा मामला पोआंवा सब्दुल्लाह चक गांव का है, जहां गेहूं की फसल में आग लगने से करीब 50 बीघे की फसल जलकर एक झटके में खाक हो गई है. इस घटना के कारण लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें...गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला की मौत, बचाने में दो बेटे झुलसे
लाखों की क्षति का अनुमान
बताया जाता है कि तकरीबन 30 किसानों की फसल जलकर खाक हो गई है, जहां लाखों की क्षति का अनुमान है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया था. मजबूरन खेत छोडकर किसानों को भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें...नवादा : मलूका बिगहा ग्राम में गेहूं की फसल में लगी आग, विधायक ने मुआवजा का दिया आश्वासन
सरकार से मुआवजे की आस
खेत में लगे गेहूं की फसल किसानों के सामने धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई. आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अब सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार उनके जख्मों पर मरहम कब लगाती है.