पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सबदुलाहचक और पुवामा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई. इस घटना में 30 बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गयी. करीब 7 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...नवादा : मलूका बिगहा ग्राम में गेहूं की फसल में लगी आग, विधायक ने मुआवजा का दिया आश्वासन
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक, असबदुलाहचक और पुवामा गांव में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियाें की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें...पटना में अपार्टमेंट में लगी आग, मां-बेटे की मौत
लाखों का नुकसान
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के संभु सिंह, अलख महतो, प्रमोद कुमार, कामेश्वर पासवान, मान सिंह नामक किसानों के खेतों में लगे लाखों की गेहूं की फसल जल गई है. ग्रामीणों की माने तो करीब तीस बिगहे की फसल जल कर राख हुई है. इस घटना के बाद पीड़ित किसानों में हाहाकार मच गया है.