पटना: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद से राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस में खुशी की लहर है तो वहीं बीजेपी लगातार कटाक्ष कर रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी क्या बड़का काम करेंगे. पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी का राजनीतिक कैरेक्टर कैसा है, क्या यह बताने की जरूरत नहीं है.
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर सम्राट चौधरी का हमला: सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी राहुल गांधी निर्दोष साबित नहीं हुए हैं. अभी तो कोर्ट ने स्टे लगाया है. उसके आधार पर लोकसभा स्पीकर ने आदेश जारी किया है. दरअसल कांग्रेस राहुल की सदस्यता फिर से बहाल हो जाने पर खुशी मना रही है. इसपर सम्राट चौधरी ने एक तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संदश देने की कोशिश की है और कहा है कि खुश होने की जरूरत नहीं है.
'नीतीश कुमार बीच में लटके रह जाएंगे': वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदार के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को पहले भी कोई नहीं मानने वाला था, आज भी कोई नहीं मान रहा है. नीतीश कुमार बीच में लटके रह जाएंगे, कहीं कुछ होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार को बिहार की जनता जब तीसरे नंबर की पार्टी बनाती है तो फिर देश की जनता का क्या कहना है. देश की जनता जानती है कि नीतीश कुमार अब किसके साथ हैं और किस तरह से लोक लाज त्याग कर भ्रष्टाचारियों के जमात के साथ शामिल हुए हैं.
'नीतीश को कोई नहीं पूछ रहा': सम्राट चौधरी लालू और राहुल गांधी की बढ़ती नजदीकियों को लेकर भी नीतीश पर हमला किया और कहा कि आजकल राहुल गांधी भी जब ज्यादा खुश होते हैं तो सीधे लालू यादव से जाकर मिलते हैं. नीतीश कुमार को कहीं कोई पूछ नहीं रहा है. यह खुद से अगुवा बनने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन विपक्षी एकता को लेकर जो कुछ यह कर रहे हैं या जो कुछ पूरे देश में हो रहा है, अब ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों में सबसे पीछे हो गए हैं. क्योंकि सभी विपक्षी पार्टी यह समझ गयी है की नीतीश कुमार जब बिहार में अप्रासंगिक हो गए हैं तो देश में क्या कर पाएंगे?
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल: बता दें कि मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. गुजरात कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 4 अगस्त को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई और आज उनकी सदस्यता पुन: बहाल कर दी गई.