ETV Bharat / state

OMG! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के साथ ये क्या किया? देखें VIDEO - चंदन टीका देखकर क्या नीतीश कुमार भड़क गए

अपने मंत्री अशोक चौधरी का चंदन टीका देखकर क्या नीतीश कुमार भड़क गए? फिर क्यों उनकी गर्दन पकड़कर पत्रकार के माथे से उनका माथा लड़ाया. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सीएम नीतीश ने 'टीके से टीका' लड़ाया, देखें VIDEO
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 3:58 PM IST

सीएम नीतीश ने 'टीके से टीका' लड़ाया, देखें VIDEO

पटना : बिहार में चंदन टीका पर घमासन के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के सामने अपने मंत्री अशोक चौधरी का माथा सवाल पूछ रहे पत्रकार के माथे से लड़ा दिया. पत्रकार भी चंदन-टीका लगाए हुए खड़ा था. नीतीश कुमार को ऐसा करते देख वहां के लोगों के चेहरे पर हंसी फूट पड़ती है. पत्रकार और आसपास खड़े मंत्री, विधायक और अधिकारी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. तेजस्वी यादव भी ये देखकर मुस्कुरा दिए.

ये भी पढ़ें- CM Nitish का केंद्र सरकार को चैलेंज- 'जब चाहें कराएं चुनाव हमलोग हर समय तैयार हैं'

अशोक चौधरी का माथा क्यों लड़ाने लगे नीतीश ? : वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी के टीके की ओर उंगली दिखाकर, पत्रकार जो कि टीका लगाए हुए, उसके सिर से उनका सिर भिड़ा देते हैं. सीएम का ऐसा अंदाज देख सब हंसने लगते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी मंत्री अशोक चौधरी के टीका लगाने और कलवा पहने पर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी इसी तरह की हरकत वो पहले कर चुके हैं.

'ये बहुत पुजारी है..' : वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी को लेकर ये कहते सुने जा सकता है कि ''ये बहुत पुजारी है.'' असल में अशोक चौधरी पूजा पाठ पर जोर देते हैं. अशोक चौधरी हाल ही में उज्जैन गए थे और मुख्यमंत्री ने कहा की अशोक चौधरी से माथा मिला लीजिए तो उसका लाभ आपको भी मिलेगा और इसी के बाद उन्होंने खुद अशोक चौधरी का माथा पकड़कर पत्रकार के माथा से मिला दिया.

शिवसागर रामगुलाम के जन्मदिन पर था कार्यक्रम : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वर्गीय शिव सागर रामगुलाम के जन्मदिन के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने गांधी मैदान स्थित उनकी मूर्ति के पास पहुंचे थे. समारोह में भाग लेने के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर निकलने लगे तो उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे, उसी समय एक पत्रकार के सामने गर्दन पकड़कर टीका दिखाते हुए माथे से माथा लड़ा दिया. फिर दोबारा खुद मंत्री अशोक चौधरी उसके माथे से माथा मिलाए.

सीएम नीतीश ने 'टीके से टीका' लड़ाया, देखें VIDEO

पटना : बिहार में चंदन टीका पर घमासन के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के सामने अपने मंत्री अशोक चौधरी का माथा सवाल पूछ रहे पत्रकार के माथे से लड़ा दिया. पत्रकार भी चंदन-टीका लगाए हुए खड़ा था. नीतीश कुमार को ऐसा करते देख वहां के लोगों के चेहरे पर हंसी फूट पड़ती है. पत्रकार और आसपास खड़े मंत्री, विधायक और अधिकारी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. तेजस्वी यादव भी ये देखकर मुस्कुरा दिए.

ये भी पढ़ें- CM Nitish का केंद्र सरकार को चैलेंज- 'जब चाहें कराएं चुनाव हमलोग हर समय तैयार हैं'

अशोक चौधरी का माथा क्यों लड़ाने लगे नीतीश ? : वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी के टीके की ओर उंगली दिखाकर, पत्रकार जो कि टीका लगाए हुए, उसके सिर से उनका सिर भिड़ा देते हैं. सीएम का ऐसा अंदाज देख सब हंसने लगते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी मंत्री अशोक चौधरी के टीका लगाने और कलवा पहने पर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी इसी तरह की हरकत वो पहले कर चुके हैं.

'ये बहुत पुजारी है..' : वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी को लेकर ये कहते सुने जा सकता है कि ''ये बहुत पुजारी है.'' असल में अशोक चौधरी पूजा पाठ पर जोर देते हैं. अशोक चौधरी हाल ही में उज्जैन गए थे और मुख्यमंत्री ने कहा की अशोक चौधरी से माथा मिला लीजिए तो उसका लाभ आपको भी मिलेगा और इसी के बाद उन्होंने खुद अशोक चौधरी का माथा पकड़कर पत्रकार के माथा से मिला दिया.

शिवसागर रामगुलाम के जन्मदिन पर था कार्यक्रम : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वर्गीय शिव सागर रामगुलाम के जन्मदिन के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने गांधी मैदान स्थित उनकी मूर्ति के पास पहुंचे थे. समारोह में भाग लेने के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर निकलने लगे तो उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे, उसी समय एक पत्रकार के सामने गर्दन पकड़कर टीका दिखाते हुए माथे से माथा लड़ा दिया. फिर दोबारा खुद मंत्री अशोक चौधरी उसके माथे से माथा मिलाए.

Last Updated : Sep 18, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.