पटनाः बिहार के कुछ जिलों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है. उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना (Rain Alert in Bihar) जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में हीट वेब का अलर्ट (Bihar Heatwave Alert) जारी किया गया है. कुछ जिलों पारा 40 डिग्री से उपर रहने की संभावना है. वहीं, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बक्सर और औरंगाबाद में 44 डिग्री सेलसियस रहा.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: पटना में प्रचंड गर्मी ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
-
Maximum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jlA8zqBwDc
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maximum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jlA8zqBwDc
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 28, 2022Maximum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jlA8zqBwDc
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 28, 2022
शनिवार और रविवार को आंधी-पानी की आशंका ः मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल को छोड़ पटना समेत प्रदेश के 30 शहरों में शनिवार और रविवार को आंधी-पानी की आशंका है. भोजपुर, बक्सर, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा में धूल भरी आंधी, हल्के से मध्यम स्तर की बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान हैय इन जगहों पर चक्रवाती हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं.
प्रदेश में बक्सर रहा सबसे गर्मः गुरुवार को बक्सर और औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा. जहां पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. हालांकि, बुधवार के मुकाबले गुरुवार को इन दोनों ही शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को बक्सर में पारा 44.7 डिग्री रहा, वहीं गुरुवार को यह 44.0 डिग्री पहुंच गया. इसके अलावा भागलपुर में बुधवार को 39 डिग्री तो गुरुवार को 37.2 डिग्री पहुंच गया. हालांकि कई शहर ऐसे भी रहे जहां पारा गुरुवार को ऊपर गया. इनमें औरंगाबाद, रोहतास, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया आदि शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP