ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की लू की चेतावनी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिहार में भीषण गर्मी से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य महकमा को कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि इस गर्मी से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सीय इलाज के लिए अस्पतालों में डेडीकेटेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 7:48 PM IST

Bihar Health Minister Mangal Pandey
Bihar Health Minister Mangal Pandey

पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार में दिन में तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक बक्सर, औरंगाबाद और गया में तापमान 43 डिग्री से अधिक चला जा रहा है. हवा भी दिन के समय 15 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से बह रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने फिर से 48 घंटे के लिए हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी (Heat Wave Warning In Bihar) कर दिया है. वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें - बक्सर से बांका तक 25 जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट, 11 जिलों में हीटवेब की चेतावनी


अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इस गर्मी से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सीय इलाज के लिए अस्पतालों में डेडीकेटेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही साथ झुलसा थी गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों जैसे कि डायरिया, अतिसार और अन्य बीमारियों के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ओआरएस पाउडर समेत अन्य सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जा रही है.

चिकित्सा कर्मियों की चौबीसों घंटे तैनाती: मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रदेश के सभी सदर अस्पतालओं के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस में लगे एसी, ऑक्सीजन और अन्य उपकरण दुरुस्त स्थिति में है. इसका भी संबंधित पदाधिकारी जांच करें ताकि गंभीर स्थिति में मरीजों का अविलंब उपचार हो सके. उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और जिला के प्रभावित क्षेत्रों के निकटतम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर संधारित कर अतिरिक्त चिकित्सकों और पारा चिकित्सा कर्मियों की 24 घंटे तैनाती की जाएगी. इसके साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा उपकरण और मेडिकल डिवाइस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

गर्म हवा और लू से बचाव की दी जाएगी जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में और चिकित्सा महाविद्यालयों में अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक ऑन कॉल ड्यूटी पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे. ताकि आपातकालीन स्थिति में सूचित किए जाने पर वे शीघ्र संबंधित अस्पताल में उपस्थित हो सके. भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी सरकारी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी कूलर और पंखा समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गर्म हवा और लू से बचाव की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शाखा से समन्वय बनाकर प्रचार-प्रसार कराने पर विशेष जोर देने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: कहीं ओला तो कहीं शोला, अजब हुआ बिहार का मौसम, बक्सर का पारा 45 डिग्री के पार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार में दिन में तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक बक्सर, औरंगाबाद और गया में तापमान 43 डिग्री से अधिक चला जा रहा है. हवा भी दिन के समय 15 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से बह रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने फिर से 48 घंटे के लिए हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी (Heat Wave Warning In Bihar) कर दिया है. वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें - बक्सर से बांका तक 25 जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट, 11 जिलों में हीटवेब की चेतावनी


अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इस गर्मी से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सीय इलाज के लिए अस्पतालों में डेडीकेटेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही साथ झुलसा थी गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों जैसे कि डायरिया, अतिसार और अन्य बीमारियों के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ओआरएस पाउडर समेत अन्य सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जा रही है.

चिकित्सा कर्मियों की चौबीसों घंटे तैनाती: मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रदेश के सभी सदर अस्पतालओं के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस में लगे एसी, ऑक्सीजन और अन्य उपकरण दुरुस्त स्थिति में है. इसका भी संबंधित पदाधिकारी जांच करें ताकि गंभीर स्थिति में मरीजों का अविलंब उपचार हो सके. उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और जिला के प्रभावित क्षेत्रों के निकटतम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर संधारित कर अतिरिक्त चिकित्सकों और पारा चिकित्सा कर्मियों की 24 घंटे तैनाती की जाएगी. इसके साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा उपकरण और मेडिकल डिवाइस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

गर्म हवा और लू से बचाव की दी जाएगी जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में और चिकित्सा महाविद्यालयों में अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक ऑन कॉल ड्यूटी पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे. ताकि आपातकालीन स्थिति में सूचित किए जाने पर वे शीघ्र संबंधित अस्पताल में उपस्थित हो सके. भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी सरकारी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी कूलर और पंखा समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गर्म हवा और लू से बचाव की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शाखा से समन्वय बनाकर प्रचार-प्रसार कराने पर विशेष जोर देने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: कहीं ओला तो कहीं शोला, अजब हुआ बिहार का मौसम, बक्सर का पारा 45 डिग्री के पार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 16, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.