पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों तेजी से करवट बदल रहा है. प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बक्सर और डेहरी में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है. रविवार की रात कई इलाकों में बारिश हुई है. वहीं उत्तर बिहार में आगामी 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि
उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और किशनगंज जिले में कई जगहो पर हल्की बारिश हो सकती है. जानकारी के अनुसार इन इलाकों में नमी युक्त पुरवैया सतह से नौ किलोमीटर ऊंचाई तक बह रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बन रहने की संभावना है.
प्रदेश के चार जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहेगा. अगले पांच दिनों तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. रविवार को नवादा में 40 डिग्री, डेहरी में 41.4 डिग्री, बक्सर में 41.5 डिग्री और औरंगाबाद में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP