ETV Bharat / state

बिहार के पटना सहित विभिन्न जिलों में हो रही जोरदार बारिश, वैशाली में वज्रपात से 1 की मौत

बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी पटना में सुबह से ही तेज बारिश शुरू (Rain In patna) हो गई है. वहीं समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna ) ने सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, गया समेत अन्य जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है. पढ़ें पूरी खबर..

WEATHER UPDATE OF BIHAR
बिहार मौसम अपडेट
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:59 AM IST

पटना: बिहार में मौसम विभाग (Bihar Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुरूप मौसम ने बुधवार की सुबह से करवट बदलवा शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में आज सुबह से जोरदार बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावा राज्य के समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी (Rain In Bihar) हो रही है. मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर बिहार के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी थी. लेकिन अब बारिश के साथ ही बिहार में अधिक ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार, ठंड में बढ़ोतरी

इधर, वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बारिश से बचाने के लिए दलान में रखे सामान को व्यवस्थित करने के दौरान ठनका गिरा. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर की यह घटना है. राज्य के कुछ और जिलों में भी वज्रपात की सूचना मिल रही है. हालांकि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

बता दें कि बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्व से चेतावनी दी थी की साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रवेश करने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है और इसका असर 14 जनवरी तक प्रदेश में देखने को मिलेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में राजधानी पटना में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से ठंड भी अधिक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बिजली चमकने और ओला गिरने को भी लेकर अलर्ट जारी किया है.

समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, पूर्णिया, जहानाबाद, औरंगाबाद में रुक-रुककर बारिश हो रही है. पटना मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा भोजपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि मघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार दिन के 12 बजे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है. बिहार में बारिश होने कारण मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें और बारिश के समय अपने घरों में रहे और पक्के मकान के नीचे शरण लें.

यह भी पढ़ें - कोविड को लेकर पूर्व मध्य रेलवे सतर्क, यात्रियों से नियमों को पालन करने की अपील

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में मौसम विभाग (Bihar Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुरूप मौसम ने बुधवार की सुबह से करवट बदलवा शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में आज सुबह से जोरदार बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावा राज्य के समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी (Rain In Bihar) हो रही है. मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर बिहार के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी थी. लेकिन अब बारिश के साथ ही बिहार में अधिक ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार, ठंड में बढ़ोतरी

इधर, वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बारिश से बचाने के लिए दलान में रखे सामान को व्यवस्थित करने के दौरान ठनका गिरा. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर की यह घटना है. राज्य के कुछ और जिलों में भी वज्रपात की सूचना मिल रही है. हालांकि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

बता दें कि बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्व से चेतावनी दी थी की साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रवेश करने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है और इसका असर 14 जनवरी तक प्रदेश में देखने को मिलेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में राजधानी पटना में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से ठंड भी अधिक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बिजली चमकने और ओला गिरने को भी लेकर अलर्ट जारी किया है.

समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, पूर्णिया, जहानाबाद, औरंगाबाद में रुक-रुककर बारिश हो रही है. पटना मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा भोजपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि मघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार दिन के 12 बजे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है. बिहार में बारिश होने कारण मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें और बारिश के समय अपने घरों में रहे और पक्के मकान के नीचे शरण लें.

यह भी पढ़ें - कोविड को लेकर पूर्व मध्य रेलवे सतर्क, यात्रियों से नियमों को पालन करने की अपील

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.