पटना: बिहार में अभी भी मानसून (Monsoon in Bihar) सक्रिय है. इसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. वज्रपात की भी खबरें मिल रही हैं. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 किलो मीटर प्रति घंटे या ज्यादा) चलने तथा वज्रपात की संभावना है.
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें.