ETV Bharat / state

'RLJP को NDA कमजोर करने लगी है' 19 और 20 नवंबर को पशुपति पारस की पार्टी लेगी बड़ा फैसला - PASHUPATI KUMAR PARAS

आरएलजेपी NDA के साथ रहेगी कि नहीं 19-20 नवंबर को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा. यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने दी.

पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:48 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का पार्टी ऑफिस खाली करने का फरमान भवन निर्माण विभाग ने दिया है. उसके बाद से ही आरएलजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि प्रेस वार्ता में बताया कि जिस तरह से पार्टी एनडीए की सहयोगी रही, लेकिन एनडीए के द्वारा लगातार पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया.

19-20 को पार्टी की बड़ी बैठक: आगे पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि आगामी 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी की नहीं. बिहार में एनडीए की बैठक बुलाई गई उसमें भी उन लोगों को नहीं बुलाया गया. दो दिनों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी बड़े नेता मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे.

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (ETV Bharat)

नया पार्टी कार्यालय आवंटित करने की सीएम से लगाई गुहार: दरअसल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के तरफ से 1 नवंबर तक पार्टी का कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में अपील की गई और पार्टी ने भवन निर्माण विभाग के आदेश तक 13 नवंबर तक स्टे लगा दिया था.

एनडीए में हो रही अनदेखी: श्रवण अग्रवाल ने एनडीए में उनकी पार्टी की अनदेखी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने 2014 से एनडीए को मजबूत करने का काम किया, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव पहले से एनडीए उनकी पार्टी को कमजोर करने में लगी हुई है. चिराग पासवान की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के दबाव में उनकी पार्टी के साथ एनडीए में सौतेला व्यवहार होता रहा है.

नीतीश और बीजेपी चिराग से रहें सतर्क: उन्होंने कहा कि जो आदमी कभी नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कह रहे थे. वह आज एनडीए के चहेते बने हुए हैं. नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने पर चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को पार्टी से निकलने की धमकी दी थी. वहीं चिराग पासवान आज नीतीश कुमार की तारीफ में पुल बांध रहे हैं. रालोजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी को चिराग पासवान से सतर्क रहने की अपील की है.

"क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते आरएलजेपी को नया पार्टी कार्यालय भवन निर्माण विभाग आवंटित करें. 13 नवंबर में मात्र दो दिन बचे हैं. इसीलिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को नया पार्टी कार्यालय आवंटित किया जाए. पटना 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी की नहीं." -श्रवण अग्रवाल, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

ये भी पढ़ें

तो क्या 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस? कार्यकर्ताओं से कहा- 'कुछ भी हो सकता है, तैयार रहें' - Pashupati Kumar Paras

LJP दफ्तर की लड़ाई अदालत तक पहुंची, चाचा ने भतीजे को 'मालिकाना हक' मिलने के फैसले को दी हाईकोर्ट में चुनौती - Patna LJP Office

पशुपति पारस का दफ्तर हुआ चिराग पासवान के नाम, चाचा से भतीजे का 'बदला' पूरा! - Chirag Paswan

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का पार्टी ऑफिस खाली करने का फरमान भवन निर्माण विभाग ने दिया है. उसके बाद से ही आरएलजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि प्रेस वार्ता में बताया कि जिस तरह से पार्टी एनडीए की सहयोगी रही, लेकिन एनडीए के द्वारा लगातार पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया.

19-20 को पार्टी की बड़ी बैठक: आगे पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि आगामी 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी की नहीं. बिहार में एनडीए की बैठक बुलाई गई उसमें भी उन लोगों को नहीं बुलाया गया. दो दिनों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी बड़े नेता मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे.

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (ETV Bharat)

नया पार्टी कार्यालय आवंटित करने की सीएम से लगाई गुहार: दरअसल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के तरफ से 1 नवंबर तक पार्टी का कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में अपील की गई और पार्टी ने भवन निर्माण विभाग के आदेश तक 13 नवंबर तक स्टे लगा दिया था.

एनडीए में हो रही अनदेखी: श्रवण अग्रवाल ने एनडीए में उनकी पार्टी की अनदेखी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने 2014 से एनडीए को मजबूत करने का काम किया, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव पहले से एनडीए उनकी पार्टी को कमजोर करने में लगी हुई है. चिराग पासवान की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के दबाव में उनकी पार्टी के साथ एनडीए में सौतेला व्यवहार होता रहा है.

नीतीश और बीजेपी चिराग से रहें सतर्क: उन्होंने कहा कि जो आदमी कभी नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कह रहे थे. वह आज एनडीए के चहेते बने हुए हैं. नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने पर चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को पार्टी से निकलने की धमकी दी थी. वहीं चिराग पासवान आज नीतीश कुमार की तारीफ में पुल बांध रहे हैं. रालोजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी को चिराग पासवान से सतर्क रहने की अपील की है.

"क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते आरएलजेपी को नया पार्टी कार्यालय भवन निर्माण विभाग आवंटित करें. 13 नवंबर में मात्र दो दिन बचे हैं. इसीलिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को नया पार्टी कार्यालय आवंटित किया जाए. पटना 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी की नहीं." -श्रवण अग्रवाल, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

ये भी पढ़ें

तो क्या 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस? कार्यकर्ताओं से कहा- 'कुछ भी हो सकता है, तैयार रहें' - Pashupati Kumar Paras

LJP दफ्तर की लड़ाई अदालत तक पहुंची, चाचा ने भतीजे को 'मालिकाना हक' मिलने के फैसले को दी हाईकोर्ट में चुनौती - Patna LJP Office

पशुपति पारस का दफ्तर हुआ चिराग पासवान के नाम, चाचा से भतीजे का 'बदला' पूरा! - Chirag Paswan

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.