पटनाः बिहार में पिछले 2 दिनों से मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस वजह से राज्य के तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण पूर्व भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है.
देखने को मिल रहा पछुआ हवा का असर
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवहर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मुख्य रूप से बादल छाए रहे. मौसमी विश्लेषण के अनुसार, प्रदेशभर में पछुआ हवा का असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
आंशिक बादल छाए रहने की संभावना
पछुआ हवा की गति 0.9 किलोमीटर पर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से हर की नमी युक्त हवा का प्रवेश हो रहा है. इन सभी मौसमी सिस्टम की वजह से अगले 24 से 48 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.