पटना: बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम लगातार एक जैसा बना हुआ है. बावजूद इसके तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में मौसम शुष्क रहा, हालांकि ठंडी हवाओं के बहने से राज्य में ठंड का असर थोड़ा बढ़ा हुआ है.
बनी हुई है ठंड की स्थिति
राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान गया में 5.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया. जबकि पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में कोहरे का मध्यम असर भी देखने को मिला. राज्य के उत्तर पश्चिम भागों में हवा का प्रवाह जारी है. हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही. जिस कारण राज्य में ठंड और ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः शाम ढलते ही यहां शुरू हो जाता है माफियाओं का खेल, बच्चों से पैक कराते हैं शराब
दिखेगा कोहरे का असर
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिलेगा.