पटना: बिहार में अभी भी दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है. हालांकि मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा. मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान के अनुरूप दिन और रात के तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
मौसम में अभी भी अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा. 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस सबौर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार के मॉडल के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवा का प्रभाव उत्तर पूर्व दिशा से हो रहा है. जिसे अगले 48 घंटों तक रात के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. परंतु 2 दिनों के बाद वायु का प्रभाव उत्तर पश्चिम दिशा आने की संभावना है, जिससे 2 दिनों के बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना है.