पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से आसमान साफ रह रहा है. जिस कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 12 वर्षों में पहली बार न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक आरती गुप्ता ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली.
12 वर्षों का टूटा रिकार्ड, तापमान में आई गिरावट
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस सबौर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12.4 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा. विगत 2008 से नवंबर माह में सबसे कम न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट नहीं देखी गई पूरे राज्य में तापमान में गिरावट की मुख्य वजह आसमान का साफ रहना है.
रात के तापमान में आंशिक वृद्धि
वहीं, अब हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिल रही है. इसके साथ हवा का रुख उत्तर पूर्व दिशा से चलना प्रारंभ हो चुका है. जिसके कारण आसमान में हल्की से मध्यम स्तर के बादल के आने की संभावना है. जिसके कारण रात के तापमान में आंशिक वृद्धि देखी जा सकती है और दिन का तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. सुबह के समय में हल्की और मध्यम स्तर की धुंध छाए रहने की संभावना है.