पटना : राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में धूल भरी आंधी चली. बावजूद इसके गर्मी में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. तेज धूप, उमस भरी गर्मी का दौर जारी है.
पूरे सूबे में हीट वेव चल रहा है. पटना में अधिकतम ताममान 43 डिग्री, गया में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में 39 डिग्री तापमान , पूर्णिया में 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव नहीं
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा तथा वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 29.4 डिग्री और पूर्णिया का 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.