पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश फिलहाल थम गई है. वहीं, राजधानी पटना सहित कई इलाकों में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटो में कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है.
![anand shankar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4630236_anandshankar.jpg)
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने ईटीवी भारत को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में राज्य के दक्षिण पूर्वी और दक्षिण मध्य के कुछ जिलों में हल्की और कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग इसे अलर्ट नहीं बल्कि एडवाइजरी बता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, पटना और गया में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
![lakshmeshvar rai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4630236_lakshmeshwarrai.jpg)
हल्की बारिश से भी बढ़ेगी परेशानी
आनंद शंकर के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या है. ऐसे में अगर हल्की बारिश भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. उन्होंने बताया कि इस एडवाइजरी को सरकार तक पहुंचा दिया गया है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है.
आपदा में मृतकों की संख्या पहुंची 56
वहीं इस संबंध में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि सरकार मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार पूरी तरह सजग है. सभी जिलाधिकारियों को इस एडवाइजरी के बारे में सूचना दी गई है. वहीं, आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि आपदा में मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई है. इसमें 20 लोगों की मौत डूबने से हुई है जबकि बाकि 36 लोगों की जान अन्य कारणों से हुई है.