पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता हुई है. मौसम विभाग (Weather Department Patna) के अनुमान के मुताबिक आने वाले अगले 24 घंटे में राज्य में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने बिहार क राजधानी पटना समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
ये भी पढे़ं - यह भी पढ़ें - बेतिया: चचरी पुल बना गुदरा पंचायत के लोगों का सहारा, बाढ़ आने से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी
इन जिलों में अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मुंगेर , सारण, शेखपुरा, सिवान जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जारी है. इन सारे जगहों पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें - Flood In Bagha : बाढ़ के बाद अब 'कटाव' का दंश, दोतरफा मार ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल