ETV Bharat / state

'चिराग पासवान से दिल कभी नहीं जुटेगा, यह असंभव है, हम हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे' : पशुपति पारस - Pashupati Kumar Paras

Pashupati Kumar Paras: बिहार की सियासत में चाचा-भतीजा में ठनी है. काफी लंबे समय से चिराग पासवान और पशुपति पारस एक दूसरे से नाराज चल रहे हैं. उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा इस विवाद को सुलक्षा पाए, इसपर पशुपति पारस ने ईटीवी से खास बातचीत में अपनी बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

पशुपति पारस
पशुपति पारस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 7:06 PM IST

पशुपति पारस से खास बातचीत

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में कई पार्टी अपनी सीट को लेकर दावा कर रही है, लेकिन चाचा-भतीजा के बीच विवाद अब तक नहीं सुलझा है. चिराग पासवान और पशुपति पारस लंबे समय से हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं. 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना दिवस है. इसको लेकर चिराग पासवान पटना में तो पशुपति पारस हाजीपुर में भव्य कार्यक्रम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने हाजीपुर सीट को लेकर कई दावे किए.

सवालः स्थापना दिवस (Lok Janshakti Party Foundation Day) की क्या तैयारी है?
पशुपति पारसः स्थापना दिवस की तैयारी है. कल आपलोग भी देख लेंगे. पहला स्थापना दिवस जो दिल्ली में रामविलास पासवान के नेतृत्व में मनाया गया था उसे छोड़कर अन्य स्थापना दिवस से यह भिन्न होने वाला है. हमारी पार्टी के लोग पूरे देश में हैं. कन्या कुमारी से लेकर जम्मु कश्मीर तक हमारे पदाधिकारी हैं. कल कार्यक्रम में सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

सवालः हाजीपुर में ही स्थापना दिवस क्यों?

पशुपति पारसः पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान आज हमलोगों के बीच नहीं है. उनकी आत्मा कहीं न कहीं हाजीपुर में बसती है. मरने से पहले कहा था कि हाजीपुर हमारी मां है. हाजीपुर ने जो सम्मान दिया, किसी जन्म में सम्मान को भूल नहीं सकता हूं. इसिलए पार्टी का फैसला हुआ कि स्थापना दिवस हाजीपुर में मनाएं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले.

सवालः लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी?

पशुपति पारसः हमारी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में है. NDA के हम ईमानदार सहयोगी हैं. 2014 से लेकर आज तक, जब पासवान जी जीवित थे, उसी समय हमलोग एनडीए में गए थे. बिहार में आया राम गया राम जैसे बहुत लोगों को देखे होंगे. कभी एनडीए तो कभी राजद से चुनाव लड़ा. सीट को लेकर बैठक होगी, उसमें हमलोग तय करेंगे कि कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है. पांच सीट फिक्स है, जिसे गठबंधन टच नहीं करेगी.

सवालः क्या सांसद पशुपति पारस के साथ इंटैक्ट हैं?

पशुपति पारसः हमारे सांसद 100 प्रतिशत इंटैक्ट हैं. कल के कार्यक्रम में देख लीजिएगा. इसके अलावा भी हमारे पास अच्छे-अच्छे उम्मीदवार और अच्छा वोट बैंक है. जब पासवान जी जीवित थे. उन्होंने इसे साबित किया. वे जिधर जाते थे हमारे समाज को वोट उधर जाता था. 2005 से 2014 तक पासवान जी जिस गठबंधन में गए, उसकी सरकार बनी है. हम उनके उत्तराधिकारी हैं. हमारे साथ भी पूरे बिहार का पासवान समाज है.

सवालः चुनाव कहां से लड़ेंगे?

पशुपति पारसः हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर मेरा कर्मभूमि है. 1977 से लेकर आज तक मैने हाजीपुर की जनता की सेवा की है. पासवान जी जब 2019 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए, उस समय उन्होंने मुझे बुलाकर कहा था कि पारस तुम हाजीपुर से चुनाव लड़ो. मैंने कहा था कि घर के किसी सदस्य को चुनाव लड़वा दीजिए, लेकिन उन्होंने कहा था कि जितना विश्वास तुम पर है, उतना विश्वास पत्नी और बेटे (चिराग) पर नहीं है. उन्होंने मुझे चुनाव जिताकर दिल्ली भेजा.

सवालः भाजपा को उम्मीद है कि पशुपति पास और चिराग पासवान के बीच विवाद सुलझ जाएगा?

पशुपति पारसः 'बिगड़ी बात बने नहीं लाख करो किन कोई, रहिमन फाटे दूध को मथे न माखन होई.' जब दल टूटता है तो जुड़ जाता है, लेकिन जब दिल टूटता है तो वह नहीं जुड़ता है. आपने जो प्रश्न किया है, वह असंभव है.

सवालः नीतीश कुमार ने भीम संसद किया, दलित वोटों का रुझान किधर होगा?

पशुपति पारसः दलित वोटों का रुझान एनडीए की तरफ है. भीम संसद का जो उन्होंने कार्यक्रम किया, पहले उनसे पूछिए कि भीम संसद का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है? बिहार में प्रदेश अध्यक्ष कौन है? उन्होंने अपनी गलती को छिपाने और उसपर पर्दा डालने के लिए भीम संसद की रैली की. यह एक सरकारी रैली थी, किसी व्यक्ति विशेष की रैली नहीं थी. उन्होंने जीतन राम मांझी और महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया, उसी गलती को छिपाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.

Chirag Paswan:'मुझे तोड़ने के लिए षडयंत्र रचा.. लेकिन मैं टूटा नहीं', चिराग का चाचा पारस और CM नीतीश पर निशाना

'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा

RJD MLA Controversial Statement : पशुपति पारस ने की RJD MLA के बयान की निंदा, मां दुर्गा को बताया था काल्पनिक

पशुपति पारस से खास बातचीत

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में कई पार्टी अपनी सीट को लेकर दावा कर रही है, लेकिन चाचा-भतीजा के बीच विवाद अब तक नहीं सुलझा है. चिराग पासवान और पशुपति पारस लंबे समय से हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं. 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना दिवस है. इसको लेकर चिराग पासवान पटना में तो पशुपति पारस हाजीपुर में भव्य कार्यक्रम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने हाजीपुर सीट को लेकर कई दावे किए.

सवालः स्थापना दिवस (Lok Janshakti Party Foundation Day) की क्या तैयारी है?
पशुपति पारसः स्थापना दिवस की तैयारी है. कल आपलोग भी देख लेंगे. पहला स्थापना दिवस जो दिल्ली में रामविलास पासवान के नेतृत्व में मनाया गया था उसे छोड़कर अन्य स्थापना दिवस से यह भिन्न होने वाला है. हमारी पार्टी के लोग पूरे देश में हैं. कन्या कुमारी से लेकर जम्मु कश्मीर तक हमारे पदाधिकारी हैं. कल कार्यक्रम में सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

सवालः हाजीपुर में ही स्थापना दिवस क्यों?

पशुपति पारसः पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान आज हमलोगों के बीच नहीं है. उनकी आत्मा कहीं न कहीं हाजीपुर में बसती है. मरने से पहले कहा था कि हाजीपुर हमारी मां है. हाजीपुर ने जो सम्मान दिया, किसी जन्म में सम्मान को भूल नहीं सकता हूं. इसिलए पार्टी का फैसला हुआ कि स्थापना दिवस हाजीपुर में मनाएं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले.

सवालः लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी?

पशुपति पारसः हमारी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में है. NDA के हम ईमानदार सहयोगी हैं. 2014 से लेकर आज तक, जब पासवान जी जीवित थे, उसी समय हमलोग एनडीए में गए थे. बिहार में आया राम गया राम जैसे बहुत लोगों को देखे होंगे. कभी एनडीए तो कभी राजद से चुनाव लड़ा. सीट को लेकर बैठक होगी, उसमें हमलोग तय करेंगे कि कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है. पांच सीट फिक्स है, जिसे गठबंधन टच नहीं करेगी.

सवालः क्या सांसद पशुपति पारस के साथ इंटैक्ट हैं?

पशुपति पारसः हमारे सांसद 100 प्रतिशत इंटैक्ट हैं. कल के कार्यक्रम में देख लीजिएगा. इसके अलावा भी हमारे पास अच्छे-अच्छे उम्मीदवार और अच्छा वोट बैंक है. जब पासवान जी जीवित थे. उन्होंने इसे साबित किया. वे जिधर जाते थे हमारे समाज को वोट उधर जाता था. 2005 से 2014 तक पासवान जी जिस गठबंधन में गए, उसकी सरकार बनी है. हम उनके उत्तराधिकारी हैं. हमारे साथ भी पूरे बिहार का पासवान समाज है.

सवालः चुनाव कहां से लड़ेंगे?

पशुपति पारसः हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर मेरा कर्मभूमि है. 1977 से लेकर आज तक मैने हाजीपुर की जनता की सेवा की है. पासवान जी जब 2019 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए, उस समय उन्होंने मुझे बुलाकर कहा था कि पारस तुम हाजीपुर से चुनाव लड़ो. मैंने कहा था कि घर के किसी सदस्य को चुनाव लड़वा दीजिए, लेकिन उन्होंने कहा था कि जितना विश्वास तुम पर है, उतना विश्वास पत्नी और बेटे (चिराग) पर नहीं है. उन्होंने मुझे चुनाव जिताकर दिल्ली भेजा.

सवालः भाजपा को उम्मीद है कि पशुपति पास और चिराग पासवान के बीच विवाद सुलझ जाएगा?

पशुपति पारसः 'बिगड़ी बात बने नहीं लाख करो किन कोई, रहिमन फाटे दूध को मथे न माखन होई.' जब दल टूटता है तो जुड़ जाता है, लेकिन जब दिल टूटता है तो वह नहीं जुड़ता है. आपने जो प्रश्न किया है, वह असंभव है.

सवालः नीतीश कुमार ने भीम संसद किया, दलित वोटों का रुझान किधर होगा?

पशुपति पारसः दलित वोटों का रुझान एनडीए की तरफ है. भीम संसद का जो उन्होंने कार्यक्रम किया, पहले उनसे पूछिए कि भीम संसद का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है? बिहार में प्रदेश अध्यक्ष कौन है? उन्होंने अपनी गलती को छिपाने और उसपर पर्दा डालने के लिए भीम संसद की रैली की. यह एक सरकारी रैली थी, किसी व्यक्ति विशेष की रैली नहीं थी. उन्होंने जीतन राम मांझी और महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया, उसी गलती को छिपाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.

Chirag Paswan:'मुझे तोड़ने के लिए षडयंत्र रचा.. लेकिन मैं टूटा नहीं', चिराग का चाचा पारस और CM नीतीश पर निशाना

'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा

RJD MLA Controversial Statement : पशुपति पारस ने की RJD MLA के बयान की निंदा, मां दुर्गा को बताया था काल्पनिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.