पटना (मसौढ़ी): बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. तीन चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. पटना (Patna) के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में 24 अक्टूबर को पांचवें चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. लेकिन यहां कई ऐसी जगहों पर मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां जाने के लिए मतदाताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इसको लेकर ग्रामीण खासे चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें:तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
धनरूआ के छाती पंचायत और विजयपुरा पंचायत में बने मतदान केंद्रों तक वोटरों को जाने में कई तरह की परेशानी बढ़ गई है. विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव में स्थित 244 संख्या बूथ पर आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है. यहां 24 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. फिलहाल मतदान केंद्र तक जाने वाले कच्चे रास्ते में घुटना भर लगा हुआ है. इस बूथ पर करीब 600 से अधिक मतदाता हैं. रास्ते में पानी भर आने से वोटरों की चिताएं बढ़ गई है. सबसे ज्यादा चिंता महिला और विकलांग वोटर्स को है, कि आखिर वो वोट देने कैसे जाएंगे.
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि मतदान केंद तक मतदाताओं को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. चुनाव से पहले सभी तरह की समस्याओं को निपटा लेने को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और बूथ लेवल के बीएलओ को प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है.
इस समस्या को लेकर धनरूआ प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया में बयान नहीं देंगे. जबकि जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह से मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाची पदाधिकारी को मीडिया में बयान देने की मनाही नहीं है. हालांकि उन्होंने बूथ तक जाने के लिए रास्ता सुगम बनाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:चुनाव में कुकुरमुत्ते की तरह उग आती हैं पार्टियां, इन्हें जनता से नहीं.. खुद के सरोकार से मतलब