ETV Bharat / state

लालू के ट्वीट पर बोले संजय झा- भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी बेदाग सीएम को दे रहा प्रवचन

मंत्री संजय झा ने कहा कि जिनके शासनकाल में लाखों कर्मचारी को 6 महीने, साल भर तक वेतन नहीं मिलता था. आज वह लोग बिहार में रोजगार देने की बात करते हैं. इन्हें बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी.

ccc
cc
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:17 PM IST

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल के अंदर रहकर भी लगातार नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर ट्वीट कर तंज कस रहे हैं. चुनावी माहौल है, इसलिए इस पर एनडीए के नेता भी उन्हें जवाब दे रहे हैं. लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जेल के अंदर किस तरह लालू यादव को मोबाइल मिला. यह समझ से परे है.

'याद तक नहीं किस आरोप में जेल में बंद हैं'
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि एक कैदी जेल में किस तरह मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी आजकल लोगों को प्रवचन देने का काम कर रहे हैं. उन्हें याद तक नहीं है कि किस आरोप में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि 12 करोड बिहार की जनता जानती है कि किस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में बैठे कैदी को किसी ऐसे मुख्यमंत्री पर ट्वीट करना जिनकी छवि बेदाग है, वह शोभा नहीं देता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नीतीश के गुस्से पर बोले तेजस्वी- हार देखकर बौखला रहे हैं नीतीश कुमार

'मुख्यमंत्री का विरोध राजद के कहने पर'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रैली में लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे थे. निश्चित तौर पर सभी तरह की बातें रैली में हुआ करती हैं. लेकिन जिस स्टेज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे.वह पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय का क्षेत्र था. उन्हीं के पुत्र यहां से जदयू के उम्मीदवार हैं. निश्चित तौर पर यह हरकत वहां राजद के लोगों द्वारा ही कराई जा रहा थी.

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल के अंदर रहकर भी लगातार नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर ट्वीट कर तंज कस रहे हैं. चुनावी माहौल है, इसलिए इस पर एनडीए के नेता भी उन्हें जवाब दे रहे हैं. लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जेल के अंदर किस तरह लालू यादव को मोबाइल मिला. यह समझ से परे है.

'याद तक नहीं किस आरोप में जेल में बंद हैं'
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि एक कैदी जेल में किस तरह मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी आजकल लोगों को प्रवचन देने का काम कर रहे हैं. उन्हें याद तक नहीं है कि किस आरोप में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि 12 करोड बिहार की जनता जानती है कि किस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में बैठे कैदी को किसी ऐसे मुख्यमंत्री पर ट्वीट करना जिनकी छवि बेदाग है, वह शोभा नहीं देता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नीतीश के गुस्से पर बोले तेजस्वी- हार देखकर बौखला रहे हैं नीतीश कुमार

'मुख्यमंत्री का विरोध राजद के कहने पर'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रैली में लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे थे. निश्चित तौर पर सभी तरह की बातें रैली में हुआ करती हैं. लेकिन जिस स्टेज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे.वह पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय का क्षेत्र था. उन्हीं के पुत्र यहां से जदयू के उम्मीदवार हैं. निश्चित तौर पर यह हरकत वहां राजद के लोगों द्वारा ही कराई जा रहा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.