पटना: राजधानी पटना में दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर कई इलाकों में जलजमाव होने से दूसरी समस्याएं उत्पन्न हो गई है. पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 58 में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई है. वार्ड में हुए जलजमाव पटना नगर निगम की पोल खोलने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- Waterlogging In Patna : मानसून की पहली बारिश पटना के लिए बनी आफत.. राजेंद्र नगर का पूरा इलाका जलमग्न
पटना मेयर के वार्ड में जलजमाव: पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 58 काफी चर्चा में रहा है. क्योंकि इस वार्ड के पार्षद वर्तमान मेयर सीता साहू की बहु स्वेता कुमारी हैं. इस वार्ड में पहले मेयर सीता साहू भी जनप्रतिनिधि रह चुकी हैं. हर साल पटना नगर निगम लोगों को बारिश के दौरान जलजमाव नहीं होने को लेकर आश्वस्त करता है लेकिन हल्की बारिश में ही नगर के खोखले वादे सामने आ जाते हैं.
वार्ड में कई जगहों पर है जलजमाव की स्थिति: पटना नगर निगम के वार्ड 58 में महराजगंज मंडी आता है. जो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. पटना में सभी वार्डों से यह प्रमुख वार्ड है. इसी वार्ड में कई प्रमुख मंदिर और दुकाने हैं. बारिश के कारण सभी जगहों पर जलजमाव की स्थिति है. वार्ड में जिस जगह पर जलजमाव की स्थिति है, वहां से 50 मीटर की दूरी पर ही वर्तमान मेयर सीता साहू और वर्तमान वार्ड पार्षद स्वेता कुमारी का घर है. इसी वार्ड में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, अगमकुआं, नालंदा मेडिकल कॉलेज आते हैं, सभी जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.