पटनाः बिहार में मॉनसून सक्रिय है. इस बीच उमस से पटना के लोग काफी परेशान रहे. शुक्रवार को राजधानी पटना के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई. इससे लोगों को उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव हो गया. बिहार विधानसभा परिसर में भी जल-जमाव हो गया. पानी निकालने के लिए 4 सकिंग मशीन लायी. परिसर से पानी बाहर निकाला गया. इस दौरान सदन में आनेवाली गाड़ियों से पानी छींटे दूर-दूर तक जा रही थी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Alert: बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, घर से नहीं निकलने की चेतावनी
सात जिलों में बारिश की चेतावनीः विधानसभा परिसर में विशेष रूप से नाला बनाया गया है लेकिन उसके बावजूद विधानसभा के बाहर हर जगह पानी ही पानी दिखने लगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. इनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में सामान्य से ज्यादा बारिश की चेतावनी है, जबकि सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तर बिहार के कई जिलों में आंशिक से मध्यम बारिश अगले दो तीन दिन तक होती रहेगी. इस दौरान ठनका गिरने की भी चेतावनी दी गयी है.
![विधानसभा परिसर में जलजमाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-07-2023/18997981_561_18997981_1689332396202.png)
खुले में नहीं निकलने की अपीलः मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. 12 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. इस दौरान ठनका गिरने की आशंका भी जतायी गयी है. मौसम विभाग लोगों से बारिश के दौरान खुले में निकलने से बचने की चेतावनी दी है.