ETV Bharat / state

पटना: 2 घंटे की बारिश के बाद बाढ़ के कई मोहल्ले झील में तब्दील - बाढ़ में जलजमाव

बाढ़ में 2 घंटे की लगातार बारिश के बाद कई मोहल्ले झील में तब्दील हो गए. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

badh
बाढ़ न्यूज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:34 PM IST

पटना (बाढ़): शनिवार को अनुमंडल में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर के कई इलाके छोटे-मोटे दरिया की शक्ल में तब्दील हो गए. मुख्यालय के गली-मोहल्ले से लेकर दफ्तर और बाजार तक की सड़कों पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा था.

2 घंटे तक लगातार बारिश
शनिवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई. करीब 2 घंटे तक लगातार बारिश के बाद हल्की धूप खिली. जिसके बाद लोग अपने काम-काज पर निकले. लेकिन फिर दोपहर ढलते ही मौसम ने एक बार फिर रंग बदल दिया और तेज गरज के साथ जोरदार बारिश हुई.

badh
सड़क पर जमा बारिश का पानी

झील में तब्दील हुआ मोहल्ला
करीब ढाई घंटे तक जोरदार बारिश ने पहले तो जलजमाव की मार झेल रहे अनुमंडल के विभिन्न इलाके और मोहल्ले को झील में तब्दील कर दिया. सबसे बड़ी मुसीबत तो उस नगर मोहल्ले में आई, जो पहले से जलजमाव की मार झेल रहे थे. बाढ़ नगर के बाजितपुर, ढेलवागोसाईं, वैष्णो धाम, काजीचक, स्टेशन रोड और एलआईसी मोड़ सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया.

पटना (बाढ़): शनिवार को अनुमंडल में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर के कई इलाके छोटे-मोटे दरिया की शक्ल में तब्दील हो गए. मुख्यालय के गली-मोहल्ले से लेकर दफ्तर और बाजार तक की सड़कों पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा था.

2 घंटे तक लगातार बारिश
शनिवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई. करीब 2 घंटे तक लगातार बारिश के बाद हल्की धूप खिली. जिसके बाद लोग अपने काम-काज पर निकले. लेकिन फिर दोपहर ढलते ही मौसम ने एक बार फिर रंग बदल दिया और तेज गरज के साथ जोरदार बारिश हुई.

badh
सड़क पर जमा बारिश का पानी

झील में तब्दील हुआ मोहल्ला
करीब ढाई घंटे तक जोरदार बारिश ने पहले तो जलजमाव की मार झेल रहे अनुमंडल के विभिन्न इलाके और मोहल्ले को झील में तब्दील कर दिया. सबसे बड़ी मुसीबत तो उस नगर मोहल्ले में आई, जो पहले से जलजमाव की मार झेल रहे थे. बाढ़ नगर के बाजितपुर, ढेलवागोसाईं, वैष्णो धाम, काजीचक, स्टेशन रोड और एलआईसी मोड़ सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.