ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

बिहार की राजधानी पटना (Patna) में नगर निगम (Municipal Corporation) के लाख दावों के बावजूद महज कुछ घंटों की बारिश में कई इलाके जलमग्न (Water Logging) हो गए. बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) में महज कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम (Municipal Corporation) के दावों की पोल खोल कर रख दी है. पटना के निचले इलाकों में महज आधे घंटे की बारिश में पटना के निचले इलाके जलमग्न (Water Logging) हो गए हैं. हालात यह हैं कि इन इलाकों से अपनी गाड़ियों से गुजर रहे लोगों की गाड़ियां बंद पड़ जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कई घरों में भी इस बारिश का पानी घुस गया है.

ये भी पढ़ें- 2 घंटे की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, खुली जल निकासी के दावों की पोल

पटना में बारिश के बाद जलजमाव ना हो इसको लेकर पटना नगर निगम लगातार दावे करता आ रहा है. पटना नगर निगम के दावे हर साल मानसून की बारिश में फेल होते नजर आते हैं. इसी कड़ी में रविवार को महज आधे घंटे की बारिश में राजधानी पटना के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए. हालात यह है कि इन इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है.

देखें रिपोर्ट

इन इलाकों में रहने वाले लोग कहते हैं कि लगातार सरकार और पटना नगर निगम जलजमाव से लोगों को निजात दिलाने के दावे करता है, वाटर लॉगिंग से निपटने के लिए सरकार ने करोड़ों खर्च तो जरूर कर दिए, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पिछले 10 सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है. राजधानी पटना के कंकड़बाग, लोहानीपुर, लालजी टोला, भट्टाचार्य रोड और बहादुरपुर इलाके महज मानसून की आधे घंटे की बारिश में पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहे हैं.

वहीं, पटना के डाकबंगला चौराहे पर जलजमाव से गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां ट्रैफिक कंट्रोल में लगे हुए हैं. जलजमाव होने के कारण गाड़ियां धीरे-धीरे चलती नजर आ रही हैं. नगर निगम के दावे हर साल होते हैं कि जलजमाव की स्थिति कहीं भी उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन बारिश ने पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है.

पटना नगर निगम के दावे फेल

अगर हम बात करें मौर्या होटल के पास तो वहां भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है. साथ-साथ ज्ञान भवन के सामने भी काफी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि नगर निगम की लापरवाही बारिश होते ही उजागर होने लगती है. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि बारिश होते ही पटना के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं और कई घंटे तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- डूब रहा था शख्स, 'बाहुबली..' कह वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग, और वो आखिरी 9 सेकेंड...

वहीं, डाकबंगला चौराहे पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बारिश से डाक बंका कहना है कि बारिश हुई है तो जलजमाव तो होगा नगर निगम कहता तो है कि जलजमाव नहीं होगा, लेकिन बारिश होते ही जल जमाव की स्थिति पटना के कई इलाकों में उत्पन्न हो जाती है.

पटना: राजधानी पटना (Patna) में महज कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम (Municipal Corporation) के दावों की पोल खोल कर रख दी है. पटना के निचले इलाकों में महज आधे घंटे की बारिश में पटना के निचले इलाके जलमग्न (Water Logging) हो गए हैं. हालात यह हैं कि इन इलाकों से अपनी गाड़ियों से गुजर रहे लोगों की गाड़ियां बंद पड़ जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कई घरों में भी इस बारिश का पानी घुस गया है.

ये भी पढ़ें- 2 घंटे की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, खुली जल निकासी के दावों की पोल

पटना में बारिश के बाद जलजमाव ना हो इसको लेकर पटना नगर निगम लगातार दावे करता आ रहा है. पटना नगर निगम के दावे हर साल मानसून की बारिश में फेल होते नजर आते हैं. इसी कड़ी में रविवार को महज आधे घंटे की बारिश में राजधानी पटना के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए. हालात यह है कि इन इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है.

देखें रिपोर्ट

इन इलाकों में रहने वाले लोग कहते हैं कि लगातार सरकार और पटना नगर निगम जलजमाव से लोगों को निजात दिलाने के दावे करता है, वाटर लॉगिंग से निपटने के लिए सरकार ने करोड़ों खर्च तो जरूर कर दिए, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पिछले 10 सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है. राजधानी पटना के कंकड़बाग, लोहानीपुर, लालजी टोला, भट्टाचार्य रोड और बहादुरपुर इलाके महज मानसून की आधे घंटे की बारिश में पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहे हैं.

वहीं, पटना के डाकबंगला चौराहे पर जलजमाव से गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां ट्रैफिक कंट्रोल में लगे हुए हैं. जलजमाव होने के कारण गाड़ियां धीरे-धीरे चलती नजर आ रही हैं. नगर निगम के दावे हर साल होते हैं कि जलजमाव की स्थिति कहीं भी उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन बारिश ने पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है.

पटना नगर निगम के दावे फेल

अगर हम बात करें मौर्या होटल के पास तो वहां भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है. साथ-साथ ज्ञान भवन के सामने भी काफी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि नगर निगम की लापरवाही बारिश होते ही उजागर होने लगती है. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि बारिश होते ही पटना के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं और कई घंटे तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- डूब रहा था शख्स, 'बाहुबली..' कह वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग, और वो आखिरी 9 सेकेंड...

वहीं, डाकबंगला चौराहे पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बारिश से डाक बंका कहना है कि बारिश हुई है तो जलजमाव तो होगा नगर निगम कहता तो है कि जलजमाव नहीं होगा, लेकिन बारिश होते ही जल जमाव की स्थिति पटना के कई इलाकों में उत्पन्न हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.