ETV Bharat / state

सीनियर IPS आदित्य कुमार के खिलाफ वारंट जारी, गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन - आईपीएस आदित्य कुमार

गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ वारंट जारी (Warrant issued against Senior IPS Aditya Kumar) हो चुका है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

आईपीएस आदित्य कुमार
आईपीएस आदित्य कुमार
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 9:34 AM IST

पटनाः बिहार में ईओयू की विशेष अदालत ने सीनियर आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ वारंट (Warrant against Senior IPS Aditya Kumar in Patna) जारी किया है. इसके बाद आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष टीमों को अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दिया गया है. गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आदित्य की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. एडीजी, इओयू द्वारा टीम का गठन किया गया है. टीम को जल्द से जल्द आईपीएस आदित्य को गिफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने यह जानकारी दी है. आर्थिक अपराध इकाई को आदित्य कुमार की तलाश है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये क्या है मामला

बिहार से बाहर छुपे हैं आदित्य कुमार:आर्थिक अपराध इकाई की विशेष गठित टीम एस आईटी के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर इनकी गिरफ्तारी जल्द नहीं की जाएगी तो इनके ठिकानों पर कुर्की जब्ती भी की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक यह टीम बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी आदित्य कुमार की तलाश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार बिहार के बाहर छिपे हैं. राज्य में उनके संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई आईपीएस आदित्य कुमार से पुछताछ करना चाहती है.



अपने दोस्त से डीजीपी को कराया था काॅलः दरअसल, आदित्य पर अपने विभाग के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी पर अपने लाभ के लिए दबाव डलवाने का आरोप है. आदित्य के इशारे पर उसके दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने मुख्य न्यायाधीश के नाम पर अधिकारियों को कॉल किया. अभिषेक ने खुद को बिहार का मुख्य न्यायाधीश बताकर डीजीप एसके सिंघल को कॉल किया और एक मामले में आदित्य को रिलीफ देने का दबाव बनाया. आदित्य कुमार पर गया के एसपी रहते शराब माफिया से सांठ गांठ का आरोप था. शराब माफिया से मिलीभगत कर आदित्य ने अवैध संपत्ति कमाई है. इस मामले में आदित्य कुमार अभियुक्त हैं.

2011 बैच के आईपीएस हैं आदित्य कुमारः 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार गया के एसएसपी हुआ करते थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ फतेहपुर थाने में उत्पाद अधिनियम की धारा 51 के तहत 312/2022 मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें थाना प्रभारी संजय कुमार और आदित्य कुमार अभियुक्त थे. आदित्य कुमार को दंड स्वरूप गया से हटाया गया. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आदित्य कुमार लंबे समय तक छुट्टी पर रहे. लेकिन हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में एआईजी इंस्पेक्शन के पद पर उनकी जॉइनिंग हुई.

CM नीतीश के निर्देश पर दर्ज हुआ था FIR: 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार गया के एसएसपी थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उन पर आईपीसी की धारा 353, 387, 419, 420, 467, 468, 120बी, 66सी और 66 के तहत फतेहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. उनके अलावा फतेहपुर के एसएचओ संजय कुमार को भी सह आरोपी बनाया गया है.

चीफ-जस्टिस बना DGP को कराए फोन : पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के रूप में अभिषेक अग्रवाल ने बिहार के डीजीपी को मुख्य न्यायाधीश के डीपी वाले फोन नंबर से 30 से अधिक कॉल किए थे. बिहार के डीजीपी ने अपनी रिपोर्ट में आदित्य कुमार के खिलाफ उस मामले में गलत तथ्य की ओर इशारा किया था. नतीजतन, वह पुलिस मुख्यालय पटना में एआईजी में शामिल हो गए.

पटनाः बिहार में ईओयू की विशेष अदालत ने सीनियर आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ वारंट (Warrant against Senior IPS Aditya Kumar in Patna) जारी किया है. इसके बाद आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष टीमों को अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दिया गया है. गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आदित्य की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. एडीजी, इओयू द्वारा टीम का गठन किया गया है. टीम को जल्द से जल्द आईपीएस आदित्य को गिफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने यह जानकारी दी है. आर्थिक अपराध इकाई को आदित्य कुमार की तलाश है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये क्या है मामला

बिहार से बाहर छुपे हैं आदित्य कुमार:आर्थिक अपराध इकाई की विशेष गठित टीम एस आईटी के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर इनकी गिरफ्तारी जल्द नहीं की जाएगी तो इनके ठिकानों पर कुर्की जब्ती भी की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक यह टीम बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी आदित्य कुमार की तलाश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार बिहार के बाहर छिपे हैं. राज्य में उनके संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई आईपीएस आदित्य कुमार से पुछताछ करना चाहती है.



अपने दोस्त से डीजीपी को कराया था काॅलः दरअसल, आदित्य पर अपने विभाग के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी पर अपने लाभ के लिए दबाव डलवाने का आरोप है. आदित्य के इशारे पर उसके दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने मुख्य न्यायाधीश के नाम पर अधिकारियों को कॉल किया. अभिषेक ने खुद को बिहार का मुख्य न्यायाधीश बताकर डीजीप एसके सिंघल को कॉल किया और एक मामले में आदित्य को रिलीफ देने का दबाव बनाया. आदित्य कुमार पर गया के एसपी रहते शराब माफिया से सांठ गांठ का आरोप था. शराब माफिया से मिलीभगत कर आदित्य ने अवैध संपत्ति कमाई है. इस मामले में आदित्य कुमार अभियुक्त हैं.

2011 बैच के आईपीएस हैं आदित्य कुमारः 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार गया के एसएसपी हुआ करते थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ फतेहपुर थाने में उत्पाद अधिनियम की धारा 51 के तहत 312/2022 मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें थाना प्रभारी संजय कुमार और आदित्य कुमार अभियुक्त थे. आदित्य कुमार को दंड स्वरूप गया से हटाया गया. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आदित्य कुमार लंबे समय तक छुट्टी पर रहे. लेकिन हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में एआईजी इंस्पेक्शन के पद पर उनकी जॉइनिंग हुई.

CM नीतीश के निर्देश पर दर्ज हुआ था FIR: 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार गया के एसएसपी थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उन पर आईपीसी की धारा 353, 387, 419, 420, 467, 468, 120बी, 66सी और 66 के तहत फतेहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. उनके अलावा फतेहपुर के एसएचओ संजय कुमार को भी सह आरोपी बनाया गया है.

चीफ-जस्टिस बना DGP को कराए फोन : पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के रूप में अभिषेक अग्रवाल ने बिहार के डीजीपी को मुख्य न्यायाधीश के डीपी वाले फोन नंबर से 30 से अधिक कॉल किए थे. बिहार के डीजीपी ने अपनी रिपोर्ट में आदित्य कुमार के खिलाफ उस मामले में गलत तथ्य की ओर इशारा किया था. नतीजतन, वह पुलिस मुख्यालय पटना में एआईजी में शामिल हो गए.

Last Updated : Nov 5, 2022, 9:34 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.