पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी. 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई और 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
सॉफ्ट प्रति तैयार करने की जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन किए जाने के बाद उसे डेटाबेस की तैयारी और प्रारूप मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति के तैयार करने को लेकर 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को निर्देश दिया है कि वार्ड वार मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति तैयार करने की जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
पंचायत चुनाव को लेकर फीडबैक
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग ने जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी शुरू कर दी है. सभी डीएम से पंचायत चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. कम से कम समय और चरणों में चुनाव कराया जा सके, इसके लिए डीएम से परामर्श किया गया है.
पहली बार ईवीएम से चुनाव
बता दें इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम मशीन के जरिए कराए जाने की तैयारी की जा रही है. बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए होगा. तकरीबन ढाई लाख पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.