पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना पूरे बिहार में कोरोना का हब बना हुआ है. यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पटना में कोरोना अब नगर निगम में इंट्री कर चुका है. वार्ड नम्बर 67 के पार्षद मुन्ना जयसवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उनके संपर्क निगम के कई कर्मचारी थे जिनमें कोरोना की पुष्टि हई है. इस खबर से कर्मचारियों के बीच हडकंप मचा हुआ है.
इसकी सूचना मिलते ही मेयर सीता साहू ने नगर निगम मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की है. सीता साहू के पत्र के मुताबिक पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 67 के सदस्य और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुन्ना जायसवाल 1 जुलाई को निगम मुख्य कार्यालय के कर्मियो के अलावा नगर निगम कमिश्नर से भी मुलाकात करने गए थे. वह आयुक्त कार्यालय मे घंटों मौजूद थे.
मेयर ने प्रमंडलीय आयुक्त को लिखा पत्र
वहीं, मौर्या लोक स्थित अभियंत्रण शाखा के कर्मचारी और अधिकारी के संपर्क में आने की जानकारी मिलते ही जांच कराई जा रही है. बता दें कि नगर निगम में कोरोना संक्रमण के इंट्री से कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है.