पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने मोस्ट वांटेड नक्सली मंटून पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी लखीसराय के क्यूल रेलवे स्टेशन से की गई.
मिली जानकारी के अनुसार मंटून पासवान गुवाहाटी-पटना श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहा था. इसकी गुप्त सूचना एसटीएफ टीम की टीम को मिली. जैसे ही ट्रेन क्यूल स्टेशन पहुंची तो एसटीएफ टीम ने मंटून को धर-दबोचा.
दर्जनों मामलों में है वांछित
नक्सली मंटुन पासवान पर हाजीपुर सदर पुलिस स्टेशन में केस नंबर 517/19 और 27 आर्म्स एक्ट के साथ दर्जनों मामला दर्ज हैं. पुलिस को नक्सली मंटुन पासवान की कई वर्षों से तलाश थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी एसपीएस के माध्यम से मिल गई. एसटीएफ ने लोकल पुलिस और रेल पुलिस के सहयोग से मंटुन पासवान को गिरफ्तार किया है.
दे चुका है कई नक्सली घटनाओं को अंजाम
बताया जा रहा है कि साल 2017 में वैशाली में एक ग्राम प्रधान तारकेश्वर पासवान की हत्या और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के बाद मंटून पासवान फरार हो गया था. वह पिछले तीन सालों से असम के किसी इलाके में छुपा हुआ था. पुलिस उसे पिछले 3 वर्षों से तलाश कर रही थी. मंटून पासवान पर हत्या समेत तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं.