पटना : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को ठप कर दिया है. इंसान घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. जिसकी वजह से तमाम जरूरी कार्य और यहां तक की सरकारी प्रोजेक्ट्स के भविष्य पर भी संकट के बादल लहरा रहे हैं. बिहार के पर्यावरण विभाग ने इस साल दो प्रमुख कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन दोनों पर भी संचय बरकरार है.
लॉकडाउन के कारण सारा काम बंद
इस साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सरकार की तरफ से अलग-अलग विभागों पर कई प्रोजेक्ट पूरे करने का दबाव है. एक तरफ जल-जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हरियाली बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना राजगीर जू सफारी का निर्माण कार्य भी आखिरी चरण में था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारा काम बंद हो गया.
1 दिन में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
सूत्रों के मुताबिक सितंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, जिसके बाद आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार का जोर इस बात पर है कि सभी परियोजनाएं अगस्त तक पूरी कर ली जाएं. इसे देखते हुए अगस्त महीना बिहार के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए काफी अहम है. हर साल 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर विभाग ने 1 दिन में ही 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए अलग-अलग नर्सरी में पौधे डिवेलप किए जा रहे हैं.
जनवरी 2017 से चल रहा है काम
इनके अलावा राजगीर में 'जू सफारी' का उद्घाटन अगस्त महीने में ही करने की विभाग की योजना है. 'जू सफारी' के पास 'नेचर सफारी' भी बनाया जाना है. जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था होगी. बता दें कि राजगीर 'जू सफारी', 'नेचर पार्क' और 'बटरफ्लाई पार्क' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. करीब 191 हेक्टेयर में फैले इस पूरे सफारी प्रोजेक्ट पर जनवरी 2017 से ही काम चल रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन ने इस बड़े प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह यह दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन खत्म होते ही तेजी से काम शुरू करके इसे तय समय में शुरू कर दिया जाएगा. प्रधान सचिव ने कहा कि 1 दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाने का काम भी 9 अगस्त को कर लिया जाएगा.