पटना(मनेर): मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. पटना जिले के मनेर विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. इस दौरान लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर बूथों पर कतार बनाते दिखे.
सभी बूथों पर चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मतदान करने के बाद मनेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बार बिहार में बदलाव होना चाहिए और युवाओं के हित में सोचते हुए रोजगार, शिक्षा और विकास को देखते हुए हम सभी लोगों ने वोट डाले हैं.
आरजेडी की सीट माना जाता है मनेर
बता दें कि मनेर विधानसभा क्षेत्र यादवों का गढ़ माना जाता है. वहीं पिछले 2 बार से राजद की तरफ से विधायक रह चुके भाई वीरेंद्र यहां से जीतते आए हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें सिंबल के साथ चुनाव मैदान में खड़ा किया है. वही एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार के रूप में डॉ. निखिल आनंद हैं. इसके साथ ही 187 मनेर विधानसभा से 22 उम्मीदवार में से 18 यादव हैं. जिसको लेकर इस बार का विधानसभा चुनाव काफी टक्कर का है.
बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
वहीं मनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह दानापुर डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि मनेर विधानसभा क्षेत्र के 471 भूतों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सुबह में कुछ बूथों पर ईवीएम की समस्या आई थी लेकिन वो भी ठीक हो चुकी है. लोग भी काफी उत्साह के साथ मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे हैं. मनेर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 330 है. वहीं पुरुष मतदाता 169772 तो महिला मतदाता 152520 और ट्रांसजेंडर 8 हैं. इनके लिए कुल 471 बूथ बनाए गए हैं.