पटना: बिहार में 1,511 पैक्सों के लिए वोटिंग हो रही है. पटना से लेकर जमुई तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. बूथों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. अति संवेदनशील बूथों को छोड़ दें तो अधिकारियों ने जो जानकारी दी गई है. उसमें शाम के 4.30 बजे तक वोटिंग होगी और शाम को ही परिणाण घोषित कर दिए जाएंगे.
वोटिंग UPDATE:
- पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मसौढ़ी प्रखंड में 2 पंचायत बारा और चरमा में चुनाव हो रहे हैं. पूरे पटना जिले में सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या मसौढ़ी के बारा पंचायत में है, जहां 3799 वोटर हैं. इसको लेकर 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं चरमा पंचायत में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1367 मतदाता हैं.
- बांका (कटोरिया): कटोरिया प्रखंड के सात पैक्सों के 19 बूथों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का कार्य शुरू हो चुका है. जिन सात पैक्सों में मतदान हो रहा है, उसमें कटोरिया, कठौन, मनिया, मोथाबाड़ी, बड़वासिनी, घोरमारा और जयपुर पैक्स शामिल है. मतदान का कार्य शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसके बाद मतगणना भी शुरू कर दी जायेगी.
- लखीसराय: सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 10 पंचायत के छह पैक्स केंद्रों पर मतदान जारी है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों 10 बजे तक 20% मतदान हुए. मतदान केंद्रों पर अंचल अधिकारी और एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
- भागलपुर: नवगछिया में भी पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. नवगछिया प्रखंड के तीन पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा एवं जमुनिया पंचायत में पैक्स चुनाव हो रहा है. इसको लेकर 13 बूथ बनाए गए हैं. ढोलबज्जा पंचायत में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खैरपुर कदवा पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं. तो जमुनिया पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं.
पढ़े: ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ
शेखपुरा छोड़ सभी जिलों में वोटिंग
पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में शेखपुरा छोड़ बाकी सभी जिलों में वोटिंग हो रही है. कुल 1,511 में से कई पैक्सों के लिए 30 जनवरी को वोटिंग हो चुकी है. लिहाजा इस बार दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक संवेदनशील बूथों पर 7 बजे से 2 बजे तक वोटिंग होगी. आज ही शाम को मतगणना का कार्य किया जाएगा. अगर किसी कारण मतगणना का काम पूरा नहीं होगा तो अगले दिन यानी 16 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
पैक्स चुनाव पर एक नजर:
- बिहार में कुल 8463 पैक्स हैं
- 1511 पैक्सों के लिए चुनाव हो रहे हैं
- सबसे अधिक दरभंगा में 133 पैक्सों के लिए चुनाव
- अकेले पटना में 187 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
- बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
- शेखपुरा छोड़ सभी जिलों में हो रही है वोटिंग
बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं होगी. पैक्स सदस्य चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं. कोरोना काल को देखते हुए इस बार के चुनाव में इस बार 450 वोटरों पर ही एक बूथ बनाया गया है. लिहाजा बूथों पर बहुत ज्यादा भीड़ नहीं लगे. और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए सके.