ETV Bharat / state

मोकामा में मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश, मतदान केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़ - बिहार उपचुनाव

सुबह 7 बजे से मोकामा में मतदान (Voting in Mokama) चल रहा है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यहां बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस सीट पर दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच मुख्य मुकाबला है. आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी ने ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया है.

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:12 AM IST

पटना: बिहार में मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Voting for Mokama Assembly By Election) के लिए मतदान जारी है. 6 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी है. महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. मोकामा में 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग: मोकामा विधान उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का जोश दिख रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. इनमें महिलाओं की भी भागीदारी अच्छी खासी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को आतुर है. वैशाखी के सहारे दिव्यांग भी मतदान केंद्र की और जाते देखा जा रहा है. वहीं वृद्ध मतदाताओं में भी कम जोश नहीं है. अभी तक सभी केंद्रों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन है. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.

क्यों हो रहा है उपचुनावः बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पहला चुनाव होगा जिसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के इस साल अगस्त में बीजेपी से संबंध तोड़ने और आरजेडी से हाथ मिलाने के बाद लड़ा जाएगा. अनंत कुमार सिंह को उनके घर से हथियार और विस्फोटक बरामद होने के मामले में इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराया गया था. जिसके बाद यहां चुनाव कराया जा रहा है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. यहां चिराग पासवान ने बीजेपी को समर्थन दिया है, जबकि मुकेश सहनी ने आरजेडी को अपना सपोर्ट दिया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव : मोकामा में 2 बाहुबलियों की पत्नियों में कड़ी टक्कर, दोनों ने किया शक्ति प्रदर्शन

पटना: बिहार में मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Voting for Mokama Assembly By Election) के लिए मतदान जारी है. 6 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी है. महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. मोकामा में 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग: मोकामा विधान उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का जोश दिख रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. इनमें महिलाओं की भी भागीदारी अच्छी खासी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को आतुर है. वैशाखी के सहारे दिव्यांग भी मतदान केंद्र की और जाते देखा जा रहा है. वहीं वृद्ध मतदाताओं में भी कम जोश नहीं है. अभी तक सभी केंद्रों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन है. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.

क्यों हो रहा है उपचुनावः बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पहला चुनाव होगा जिसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के इस साल अगस्त में बीजेपी से संबंध तोड़ने और आरजेडी से हाथ मिलाने के बाद लड़ा जाएगा. अनंत कुमार सिंह को उनके घर से हथियार और विस्फोटक बरामद होने के मामले में इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराया गया था. जिसके बाद यहां चुनाव कराया जा रहा है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. यहां चिराग पासवान ने बीजेपी को समर्थन दिया है, जबकि मुकेश सहनी ने आरजेडी को अपना सपोर्ट दिया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव : मोकामा में 2 बाहुबलियों की पत्नियों में कड़ी टक्कर, दोनों ने किया शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.