पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले के 9 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. 9 सीटों पर कुल 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएम कुमार रवि ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 250 आदर्श और महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड-19 मरीज मतदान समाप्त होने के 1 घंटा पूर्व बूथ पर जाकर वोट डाल सकते हैं. वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
"दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. बूथों पर तैनात मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी मास्क, हैंड ग्लव्स और फेस शिल्ड लगाकर ड्यूटी करेंगे. मतदान के आने वाले वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा." - कुमार रवि, डीएम
दूसरे चरण के इन 9 विधानसभा क्षेत्र में होगी वोटिंगः
- बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र
- दीघा विधानसभा क्षेत्र
- बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र
- कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र
- पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र
- फतुहा विधानसभा क्षेत्र
- दानापुर विधानसभा क्षेत्र
- मनेर विधानसभा क्षेत्र
- फुलवारी विधानसभा क्षेत्र
दूसरे चरण में कुल 4830 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.
दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ता करेगी गस्ती
सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा, 'दूसरे चरण के मतदान को लेकर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल एसटीएफ की और क्यूआरटी की टीम भी लगाई जा रही है. इसके साथ ही दियारा इलाके में पुलिस की टीम घुड़सवार दस्ते के साथ गस्ती करेगी. दियारा इलाके में कुल 10 घुड़सवार दस्ते को बूथों की निगरानी के लिए लगाया है. पूरे जिले में कुल 15 हजार अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.' उन्होंने आगे कहा, 'जिले में निगरानी के लिए कुल 104 पुलिस चेक पोस्ट लगाए गए है. चुनाव के बाद सभी मत पेटियों को पारा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी में लाने के आदेश भी दिए गए हैं और पटना के एएन कॉलेज में रखे गए वीवीपैट मशीन और ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है.'
वाहन जांच के दौरान 2.33 करोड़ रुपए की वसूली
डीएम ने बताया, 'अभी तक एमसीसी उल्लंघन मामले में कुल 25 प्राथमिकी दर्ज की गई है. धारा 107 के तहत 34,174 लोगों पर कार्रवाई की गई है. 81 अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई हुई है. वाहन जांच के दौरान 2.33 करोड़ रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है. एसटीएफ की टीम ने कुल 1 करोड़ 49 लाख 43 हजार 798 रुपए जब्त किए हैं.'