पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections 2022) के वोटों की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कल मंगलवार को बीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर दानापुर नगर परिषद के 40 वार्ड पार्षद समेत मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद प्रत्याशियों के वोट की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें: BMC चुनाव 2022: गड़बड़ी फैलाने वाले 22 लोग गिरफ्तार, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग: एसडीओ प्रदीप सिंह और अवर निर्वाचन पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच बीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी. उन्होंने बताया कि मुख्य पार्षद पद के लिए कमरा संख्या 10 व 11 में 10-10 टेबुल और उपमुख्य पार्षद पद के लिए कमरा संख्या 8-9 में 10-10 टेबुल है. मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए हैं.
190 उम्मीदवारों का होगा फैसला: केंद्र से वीडियोग्राफी और मजिस्ट्रेट की देखरेख में इवीएम को मतगणना केंद्र पर लाया जायेगा और इवीएम की सील तोड़ कर प्रत्याशियों के समक्ष मतों की गिनती की जायेगी.दानापुर नगर परिषद का 18 दिसंबर को हुए चुनाव में 64.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दानापुर में मुख्य पार्षद पद के लिए दस और उपमुख्य पार्षद पद के लिए दस प्रत्याशी और 40 वार्ड के पार्षद पद के लिए 470 प्रत्याशियों समेत कुल 190 प्रत्याशियों का भाग्या का फैसला इवीएम में कैद है.