पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में वोट बहिष्कार का मामला सामने आ रहा है. मसौढ़ी के थलपुरा गांव में बूथ संख्या 110 पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया है. स्थानीय लोग गांव में पुल और सड़क नहीं बनने से नाराज हैं.
वोटरों में आक्रोश
मसौढ़ी के थलपुरा गांव मे इस बार सभी ग्रामीणों मे काफी गुस्सा देखा जा रहा है. मतदान का दिन होने के बावजूद बूथ पर अभी तक लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है. लोकतंत्र के इस महापर्व में भी मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मसौढ़ी के बूथ संख्या 110 पर लोगों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. इस बूथ पर तकरीबन सात सौ से अधिक वोटर हैं.
बताया जाता है कि गांव में पुल और सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. सभी ग्रामीण स्थानीय नेता और प्रशासन से पुल और सड़क कि मांग करते थक गए हैं, जिस कारण परेशान होकर लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.