नई दिल्ली/ पटना: विधानसभा की 5 और लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही महागठबंधन में दो फाड़ हो गया है. सीटों को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर ने कहा है कि अकेले चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेश कांग्रेस आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रही है.
वीरेंद्र राठौर ने कहा कि राजधानी में प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें उपचुनाव के लिए हर सीट पर कांग्रेस ने बिहार में पैनल का गठन किया है. बैठक में लिए गए फैसले को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस सोनिया गांधी के निर्देश का इंतजार कर रही है.
फैसले का है इंतजार
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी ने कहा कि विधानसभा की पांचों सीट और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है. वहां उम्मीदवार को लेकर निर्णय कर लिया गया है, अगर कांग्रेस को अकेले लड़ना होगा तो जल्द उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
'कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है'
इसके साथ ही वीरेंद्र राठौर ने कहा कि पिछले कई वर्षो से बिहार में कांग्रेस गठबंधन में रह रही है. इस वजह से कांग्रेस को हमेशा त्याग करना पड़ा और कम सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ा है. लेकिन इससे कांग्रेस कमजोर नहीं है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. बिहार में सहयोगियों को लेकर हम लोग ड्राइविंग सीट पर रह कर आगे बढ़ सकते हैं.
-
महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/szxrTIN9y9
">महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9
महागठबंधन में बिखराव
बता दें बिहार में राजद ने उपचुनाव में चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद महागठबंधन के अन्य दलों ने आरोप लगाया है कि राजद ने इस मुद्दे पर बिना किसी से बातचीत के यह निर्णय लिया है. जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी अपना-अपना प्रत्याशी इस उपचुनाव में उतार रहे हैं.