Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे - patna news
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अक्सर अपने नए अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेजप्रताप ग्वाला अंदाज में दिख रहे हैं.
पटना: वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव का गाय दुहने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी पटना का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर देसी नस्ल की गाय आई है. उसी गाय का दूध तेजप्रताप यादव दूह रहे थे.
पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री नीतीश के बयान पर बोले तेजप्रताप- 'लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी'
मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज: अपनी वेशभूषा और बयान को लेकर बराबर चर्चा में रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. तेजप्रताप बिलकुल आराम से दूध को दुहते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ वह निर्देश भी दे रहे हैं.
दूध दुहते वीडियो वायरल: बता दें कि तेज प्रताप यादव अपनी अनोखी वेशभूषा, राजनीतिक बयान और पूजा-पाठ को लेकर बराबर चर्चा में रहते हैं. तेज प्रताप यादव अक्सर वृंदावन में जाकर श्री कृष्ण की पूजा करते हैं. उनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. जिसमें उन्होंने भगवान शंकर के वेशभूषा में भी वस्त्र धारण किया था. अब तेज प्रताप यादव का गाय को दुहे जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कभी भगवान शंकर तो कभी कृष्ण..: इससे पहले तेजप्रताप के भगवान शंकर के रूप की काफी चर्चा हुई थी. कोरोनाकाल के कारण दो साल तक बिहार के शिवालयों में पूजा नहीं हो सकी थी. साथ ही सुल्तानगंज से देवघर तक की कांवड़ यात्रा पर भी रोक थी. इससे पहले तक तेजप्रताप भगवान शंकर की वेशभूषा में कांवड़ यात्रा में शामिल होते थे. कोरोनाकाल के अंत के बाद तेजप्रताप का यह रूप फिर चर्चा में आया था.
वहीं जन्माष्टमी के मौके पर भी तेजप्रताप भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में दिखे थे. उस तस्वीर की भी खूब चर्चा हुई थी. अलग अंदाज और देहाती अंदाज के कारण तेजप्रताप की सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.