पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की आज से शुरूआत हो गई है. प्रथम पाली में मैत्स की परीक्षा हुई है. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले गणित विषय के एफ सेट का क्वेश्चन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. परीक्षा खत्म होने के बाद जब ईटीवी भारत ने क्वेश्चन का मिलान किया तो पता चला कि वायरल प्रश्नपत्र फर्जी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले जो पुराने क्वेश्चन को वायरल कर के अभ्यर्थियों के बीच अफवाह फैला रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही इन पर कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें-Bihar Inter Exam 2023: पहले ही दिन मैथ्स के प्रश्न पत्र वायरल, अधिकारी बोले- अफवाह
परीक्षार्थी रहे खुश: परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा बहुत अच्छी गई है. परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न काफी आसान रहे चाहे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हो या 2 अंक और 5 अंक के क्वेश्चन हो, सभी क्वेश्चन आसान रहे. कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि इंटीग्रेशन के कुछ सवालों ने उन्हें परेशान किया लेकिन बाकी टॉपिक से आसान प्रश्न पूछे गए थे. कई परीक्षार्थियों ने दावा किया कि उनका 100 में 100 अंक आएगा. वहीं दर्जनों परीक्षार्थियों ने दावा किया कि इस बार मैथ्स की परीक्षा उनकी काफी अच्छी गई है और 90 अंक से अधिक लाएंगे. परीक्षार्थियों ने बताया कि 50 अंकों के जो मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे वह बहुत ही सरल थे.
कैसा रहा प्रश्न पत्र: परिक्षा देकर कर बाहर निकले परीक्षार्थियों में खुशी की लहर देखी गई. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने तैयारी अच्छी की थी और पहले दिन गणित विषय इतना अच्छा गया है कि उनका मनोबल बढ़ गया है. प्रश्नपत्रिका का लेवल काफी आसान रहा जिस वजह से परीक्षा में सवालों को हल करके छात्रो को बहुत अच्छा लगा. परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि आगे की परिक्षा भी अच्छी ही होगी. वायरल प्रश्न पत्र को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है, जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.