पटना: बिहार के मोकामा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में वीआईपी (Mokama assembly by election) लड़ेगी. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने रविवार को मोकामा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद ये घोषणा की. सहनी ने अपने पटना आवास पर मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया. बैठक में मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी का छलका दर्द- 'यदि लालू जी की बात मान लेते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होते'
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. बैठक में मोकामा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां एवं पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.
'बोचहां उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लाई. चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वह पार्टी विजयी होती है'- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
बता दें कि मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह विधायक थे. लेकिन आर्म्स एक्ट के मामले में 10-10 साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी खत्म हो गई. विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना निकालकर बता दिया था कि अनंत सिंह की विधायकी समाप्त कर दी गई है. गौरतलब है कि वीआईपी दोनों सदनों में से किसी भी सदन में कोई प्रतिनिधि नहीं है. अगर ये चुनाव जीतते हैं तो विधानसभा में वीआईपी की हाजिरी लगेगी. बहरहाल, रविवार की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, अर्जुन सहनी, शारदा देवी, पंकज बिन्द (प्रमुख), इंदल सहनी, प्रदुमन बेलदार, रमेश यादव, विशेश्वर सहनी, रामरती चौहान के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.