ETV Bharat / state

Patna News: 'वसूली का विरोध करने पर पुलिस ने चाय दुकानदार व उसकी मां को किया गिरफ्तार'.. मुकेश साहनी का आरोप

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 9:02 PM IST

बिहार के पटना में चाय दुकानदारी की पिटाई और गिरफ्तारी के विरोध में VIP ने प्रदर्शन किया. VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि पुलिस की ओर से दुकानदार को प्रताड़ित किया गया है. वसूली का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई है. एसपी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
पटना में चाय दुकानदारी की पिटाई और गिरफ्तारी में विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार के पटना में चाय दुकानदार की गिरफ्तारी (Tea shopkeeper Arrested In Patna) के विरोध में वीआईपी ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चाय दुकानदार और उसकी मां को रिहा करने की मांग की. इस दौरान थाने का भी घेराव किया गया. चाय दुकानदार को प्रताड़ित कर जेल भेजने के विरोध में शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Police: शोभा अहोतकर-विकास वैभव से पहले इन टकराहटों ने बटोरी थी सुर्खियां, पढ़ें फ्लैशबैक वाली रिपोर्ट

"21 जनवरी को पुलिस वसूली करने गई थी. दुकानदार द्वारा रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के चौथे दिन 25 जनवरी को पुलिस प्लानिंग के तहत दुकान पर पहुंची और दुकानदार के साथ मारपीट कर उसे और उसकी मां को गिरफ्तार कर ली. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. पुलिस जल्द दोनों को रिहा करे." -मुकेश साहनी, VIP सुप्रीमो

कई मुकदमा दर्ज करने का आरोपः मुकेश साहनी ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले महीने पिंटू के चाय दुकान पर हफ्ता मांगने आई थी. दुकानदार द्वारा इनकार किए जाने के कुछ दिन बाद पुलिस के लोग फिर से चाय दुकान पर पहुंचे और मारपीट की. इसके बाद पुलिस दुकानदार और उसकी मां को थाने ले आई. दोनों पीड़ित पर कई मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. साहनी ने बताया कि इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में मामले की जांच कर सबको रिहा करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

दो दिन में कार्रवाई का आश्वासनः एक सप्ताह बाद भी साहनी ने कहा कि अब एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई. विवश होकर आज सड़कों पर उतरना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि आज भी डीएसपी से बात हुई है, उन्होंने दो दिन का समय लिया है. उन्होंने कहा कि इन चाय दुकानदार परिवार का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, इसके बावजूद ऐसी धाराओं में जेल भेजना पुलिस के अधिकार का दुरुपयोग है. हालांकि यह भी कहा कि गलतियां हो जाती है, उसे सुधार किया जाना चाहिए. वीआईपी गरीबों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाएगी.

"मुकेश साहनी के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जाएगी. तीन दिनों में इसकी रिर्पोट आएगी, इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी मामला सामने आता है, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सुपरविजन किया जा रहा है." -अमित रंजन, एएसपी, पटना सिटी

पटना में चाय दुकानदारी की पिटाई और गिरफ्तारी में विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार के पटना में चाय दुकानदार की गिरफ्तारी (Tea shopkeeper Arrested In Patna) के विरोध में वीआईपी ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चाय दुकानदार और उसकी मां को रिहा करने की मांग की. इस दौरान थाने का भी घेराव किया गया. चाय दुकानदार को प्रताड़ित कर जेल भेजने के विरोध में शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Police: शोभा अहोतकर-विकास वैभव से पहले इन टकराहटों ने बटोरी थी सुर्खियां, पढ़ें फ्लैशबैक वाली रिपोर्ट

"21 जनवरी को पुलिस वसूली करने गई थी. दुकानदार द्वारा रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के चौथे दिन 25 जनवरी को पुलिस प्लानिंग के तहत दुकान पर पहुंची और दुकानदार के साथ मारपीट कर उसे और उसकी मां को गिरफ्तार कर ली. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. पुलिस जल्द दोनों को रिहा करे." -मुकेश साहनी, VIP सुप्रीमो

कई मुकदमा दर्ज करने का आरोपः मुकेश साहनी ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले महीने पिंटू के चाय दुकान पर हफ्ता मांगने आई थी. दुकानदार द्वारा इनकार किए जाने के कुछ दिन बाद पुलिस के लोग फिर से चाय दुकान पर पहुंचे और मारपीट की. इसके बाद पुलिस दुकानदार और उसकी मां को थाने ले आई. दोनों पीड़ित पर कई मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. साहनी ने बताया कि इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में मामले की जांच कर सबको रिहा करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

दो दिन में कार्रवाई का आश्वासनः एक सप्ताह बाद भी साहनी ने कहा कि अब एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई. विवश होकर आज सड़कों पर उतरना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि आज भी डीएसपी से बात हुई है, उन्होंने दो दिन का समय लिया है. उन्होंने कहा कि इन चाय दुकानदार परिवार का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, इसके बावजूद ऐसी धाराओं में जेल भेजना पुलिस के अधिकार का दुरुपयोग है. हालांकि यह भी कहा कि गलतियां हो जाती है, उसे सुधार किया जाना चाहिए. वीआईपी गरीबों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाएगी.

"मुकेश साहनी के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जाएगी. तीन दिनों में इसकी रिर्पोट आएगी, इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी मामला सामने आता है, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सुपरविजन किया जा रहा है." -अमित रंजन, एएसपी, पटना सिटी

Last Updated : Feb 11, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.