पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं. इससे पहले अधिकांश एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रूझान दिखाए गए हैं. इस बीच एनडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि फिर से उनकी सरकार सत्ता में आएगी. इसी क्रम में एनडीए के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा है की एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
'9 सीटों पर जीत रही वीआईपी'
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि परिणाम आने पर साफ हो जाएगा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि वीआईपी 11 में से अपने 9 सीटों पर जीत रही है और 2 सीटों पर कड़ी टक्कर है.
'एग्जिट पोल से अलग होगा परिणाम'
एग्जिट पोल में महागठबंधन को मिल रही बढ़त पर राजीव मिश्रा ने कहा कि 2015 में एग्जिट पोल एनडीए की जीत दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे इससे बिल्कुल अलग थे. उन्होंने कहा कि इस बार भी ठीक ऐसा ही होगा.
"जब बिहार चुनाव 2020 के परिणाम आएंगे तो एनडीए को दो तिहाई सीटों पर जीत मिलेगी और मैं अपने गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हूं."- राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीआईपी
'रैंडम सैंपलिंग पर नहीं किया जा सकता भरोसा'
राजीव मिश्रा ने कहा कि इस बार शुरू से एनडीए को बढ़त मिल रही थी. महागठबंधन और एनडीए में कहीं क्लोज फाइट नहीं थी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि उसका सैंपल साइज काफी कम है. साथ ही रैंडम सैंपलिंग पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
'दो तिहाई बहुमत से होगी एनडीए की जीत'
वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि एनडीए के वोटर वोकल नहीं साइलेंट हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल देखने के बाद कुछ लोग जरूर खुश हो रहे हैं, लेकिन परिणाम इसका ठीक उलटा होगा. राजीव मिश्रा ने कहा कि मैं क्षेत्र में काफी घूमा हूं और मुझे विश्वास है कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगा.
परिणाम आने के बाद नुकसान का आंकलन
बिहार चुनाव में लोजपा एनडीए के लिए कितना बड़ा ड्रॉबैक फैक्टर साबित हुआ इस पर राजीव मिश्रा ने कहा कि इसका आंकलन परिणाम आने के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 243 सीटों में 25 से 30 सीटें ऐसी रहती हैं जहां क्लोज फाइट होती है और हार जीत का अंतर भी काफी कम वोटों का रहता है. ऐसे में किसी तीसरे कैंडिडेट के कारण कितना नफा नुकसान हुआ इसका आंकलन वह परिणाम आने के बाद ही करेंगे.