ETV Bharat / state

'निषाद के बेटे ने बनाया था नीतीश को CM.. अब VIP बनाएगी बिहार में सरकार', मुकेश सहनी का दावा - VIP Chala Gaun Ki Ore

पटना के मसौढ़ी में मुकेश सहनी ने वीआईपी चला गांव की ओर अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पहले हम 4 विधायक थे, आने वाले समय में 40 होंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे. निषाद के बेटे ने 2020 में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सीएम बनाया था.

Mukesh Sahni On CM Nitish
Mukesh Sahni On CM Nitish
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:14 PM IST

पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) का कार्यक्रम 'वीआईपी चला गांव की ओर' (VIP Chala Gaun Ki Ore) अभियान मसौढ़ी में आयोजित किया गया, जहां पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल पूरे बिहार में गांव-गांव में घूमकर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. कभी हम चार विधायक थे, आने वाले समय में 40 होंगे और एक दिन ऐसा भी आएगा जब वीआईपी बिहार में सरकार भी बनाएंगी.

पढ़ें-BJP को विधानसभा में छोटा बनाने पर तेजस्वी को बधाई, लेकिन ये ठीक नहीं: मुकेश सहनी

बोले सहनी- 'हमारा समाज हुआ मजबूत': मुकेश सहनी (Mukesh Sahni On CM Nitish) ने कहा कि हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं. अलग अलग प्रखंडों में सदस्य अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं. मैं भी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बिहार के दौरे पर निकला हूं. कल कटिहार जाएंगे. जो समाज 75 साल से दबा कुचला था,वो समाज आज मजबूती से खड़ा है. मछली मारने वाला समाज बिहार की राजनीति में खड़ा हो चुका है.

"2020 में निषाद के बेटे ने नीतीश कुमार को बिहार का सीएम बनाया था. यह हमारी उपलब्धि है. कल तक हम चार विधायक थे आने वाले समय में 40 बनाएंगे और सरकार भी अपने दम पर बिहार में बनाएंगे."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

'बिहार में बनाएंगे सरकार': उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम पुरजोर तरीके से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अगर समय ठीक रहा तो आने वाले दिनों में बिहार के सत्ता पर हम वापस लौट आएंगे, क्योंकि पूरे बिहार में हम लोगों ने एकजुट होकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. बीजेपी के साथ भी हमारे अच्छे संबंध रहे हैं.

' VIP चला गांव की ओर कार्यक्रम से पार्टी होगी मजबूत': वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कल हम किसी पार्टी के पीछे घूम रहे थे. अपनी ताकत उसमें झोंक रहे थे. आज हम खुद अपना वजूद बना रहे हैं. वीआईपी चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में घूमकर अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में अपने पुरजोर तरीके से अपनी मजबूती दिखा सकें.

पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) का कार्यक्रम 'वीआईपी चला गांव की ओर' (VIP Chala Gaun Ki Ore) अभियान मसौढ़ी में आयोजित किया गया, जहां पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल पूरे बिहार में गांव-गांव में घूमकर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. कभी हम चार विधायक थे, आने वाले समय में 40 होंगे और एक दिन ऐसा भी आएगा जब वीआईपी बिहार में सरकार भी बनाएंगी.

पढ़ें-BJP को विधानसभा में छोटा बनाने पर तेजस्वी को बधाई, लेकिन ये ठीक नहीं: मुकेश सहनी

बोले सहनी- 'हमारा समाज हुआ मजबूत': मुकेश सहनी (Mukesh Sahni On CM Nitish) ने कहा कि हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं. अलग अलग प्रखंडों में सदस्य अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं. मैं भी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बिहार के दौरे पर निकला हूं. कल कटिहार जाएंगे. जो समाज 75 साल से दबा कुचला था,वो समाज आज मजबूती से खड़ा है. मछली मारने वाला समाज बिहार की राजनीति में खड़ा हो चुका है.

"2020 में निषाद के बेटे ने नीतीश कुमार को बिहार का सीएम बनाया था. यह हमारी उपलब्धि है. कल तक हम चार विधायक थे आने वाले समय में 40 बनाएंगे और सरकार भी अपने दम पर बिहार में बनाएंगे."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

'बिहार में बनाएंगे सरकार': उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम पुरजोर तरीके से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अगर समय ठीक रहा तो आने वाले दिनों में बिहार के सत्ता पर हम वापस लौट आएंगे, क्योंकि पूरे बिहार में हम लोगों ने एकजुट होकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. बीजेपी के साथ भी हमारे अच्छे संबंध रहे हैं.

' VIP चला गांव की ओर कार्यक्रम से पार्टी होगी मजबूत': वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कल हम किसी पार्टी के पीछे घूम रहे थे. अपनी ताकत उसमें झोंक रहे थे. आज हम खुद अपना वजूद बना रहे हैं. वीआईपी चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में घूमकर अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में अपने पुरजोर तरीके से अपनी मजबूती दिखा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.