ETV Bharat / state

बोले सहनी- बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी, यूपी और झारखंड पर भी फोकस - ETV Bharat

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी और झारखंड फर भी उनका फोकस है. देखें वीडियो और पढ़ें पूरी खबर...

VIP Chief Mukesh Sahni
VIP Chief Mukesh Sahni
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:57 AM IST

पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारे में पहले बीजेपी के द्वारा विधानसभा की 200 सीटों पर तैयारी करने की बात आई. उसके बाद जदयू ने 243 सीटों पर तैयारी करने की बात कही. अब इस मामले में एक और नया रोमांचक मोड़ आ गया है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने भी यह कह दिया है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों के साथ ही सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें - 'निषाद के बेटे ने बनाया था नीतीश को CM.. अब VIP बनाएगी बिहार में सरकार', मुकेश सहनी का दावा

बिहार ही नहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी तैयारी : ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग पूरे राज्य में लोकसभा और विधानसभा सीट के अनुसार तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा की 243 और लोकसभा की 40 सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है. मुकेश साहनी का यह भी कहना था कि न केवल बिहार बल्कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

''तीनों राज्यों के तमाम चीजों पर हम लोग मजबूती से काम कर रहे हैं. कुछ इलाकों में हम लोग ज्यादा मजबूती से काम कर रहे हैं, तो कुछ में हम अभी कमजोर हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में हमारा ज्यादा फोकस है. बिहार में हर कोने में हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी का यह विचार है कि वह जदयू को छोड़कर लड़ाई लड़ेगी. बीजेपी मेरी पुरानी मित्र पार्टी रही है. लेकिन मैं अभी के हिसाब से उनको यह याद दिलाना चाहता हूं कि 2015 के विधानसभा चुनाव में यह सामने आ गया था कि बिहार में बीजेपी की ताकत क्या है?''- मुकेश सहनी, प्रमुख, वीआईपी

नीतीश को छोड़कर बीजेपी ना चले : मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर जब बीजेपी अलग लड़ी तो पता चल गया था कि उनकी ताकत क्या है? बीजेपी यह गलती कभी ना करे कि वह नीतीश कुमार को छोड़ कर अकेले चुनाव लड़े. नहीं तो बीजेपी का वही हाल होगा जो 2015 में हुआ था.


बीजेपी की दो दिवसीय बैठक : दरअसल, पटना में बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें शिरकत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पटना आए थे. दरअसल इस आयोजन के सहारे बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी की एक तरह से नीव भी रख दी. इसका नाम भी मिशन 200 रखा गया.

200 सीटों पर तैयारी : बिहार के लिए बीजेपी की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य की कुल 243 विधानसभा सीट में से 200 विधानसभाओं में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को रात्रि प्रवास के लिए कहा गया है. इन 200 विधानसभा सीटों में वह 43 सीट भी है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत हुई थी. बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता 200 सीटों पर बूथ लेवल की मीटिंग भी करेंगे और 48 घंटे तक 200 विधानसभा में रहेंगे.


JDU ने भी किया पलटवार : हालांकि, इस खबर के आने के बाद ही बिहार में सत्तारूढ़ सहयोगी पार्टी जदयू की तरफ से भी पलटवार किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीते शनिवार को खुला ऐलान कर दिया है कि उनकी भी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी चाहे तो 200 क्या सभी सीटों पर तैयारी कर सकती है सभी दल तैयारी करने को स्वतंत्र है. ऐसे में राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक दलों के द्वारा कितनी सीटों पर तैयारी करने की घोषणा करने के बाद अब मुकेश साहनी की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद राज्य के सियासी गलियारे में माहौल गर्म हो गया है.


पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारे में पहले बीजेपी के द्वारा विधानसभा की 200 सीटों पर तैयारी करने की बात आई. उसके बाद जदयू ने 243 सीटों पर तैयारी करने की बात कही. अब इस मामले में एक और नया रोमांचक मोड़ आ गया है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने भी यह कह दिया है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों के साथ ही सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें - 'निषाद के बेटे ने बनाया था नीतीश को CM.. अब VIP बनाएगी बिहार में सरकार', मुकेश सहनी का दावा

बिहार ही नहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी तैयारी : ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग पूरे राज्य में लोकसभा और विधानसभा सीट के अनुसार तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा की 243 और लोकसभा की 40 सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है. मुकेश साहनी का यह भी कहना था कि न केवल बिहार बल्कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

''तीनों राज्यों के तमाम चीजों पर हम लोग मजबूती से काम कर रहे हैं. कुछ इलाकों में हम लोग ज्यादा मजबूती से काम कर रहे हैं, तो कुछ में हम अभी कमजोर हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में हमारा ज्यादा फोकस है. बिहार में हर कोने में हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी का यह विचार है कि वह जदयू को छोड़कर लड़ाई लड़ेगी. बीजेपी मेरी पुरानी मित्र पार्टी रही है. लेकिन मैं अभी के हिसाब से उनको यह याद दिलाना चाहता हूं कि 2015 के विधानसभा चुनाव में यह सामने आ गया था कि बिहार में बीजेपी की ताकत क्या है?''- मुकेश सहनी, प्रमुख, वीआईपी

नीतीश को छोड़कर बीजेपी ना चले : मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर जब बीजेपी अलग लड़ी तो पता चल गया था कि उनकी ताकत क्या है? बीजेपी यह गलती कभी ना करे कि वह नीतीश कुमार को छोड़ कर अकेले चुनाव लड़े. नहीं तो बीजेपी का वही हाल होगा जो 2015 में हुआ था.


बीजेपी की दो दिवसीय बैठक : दरअसल, पटना में बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें शिरकत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पटना आए थे. दरअसल इस आयोजन के सहारे बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी की एक तरह से नीव भी रख दी. इसका नाम भी मिशन 200 रखा गया.

200 सीटों पर तैयारी : बिहार के लिए बीजेपी की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य की कुल 243 विधानसभा सीट में से 200 विधानसभाओं में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को रात्रि प्रवास के लिए कहा गया है. इन 200 विधानसभा सीटों में वह 43 सीट भी है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत हुई थी. बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता 200 सीटों पर बूथ लेवल की मीटिंग भी करेंगे और 48 घंटे तक 200 विधानसभा में रहेंगे.


JDU ने भी किया पलटवार : हालांकि, इस खबर के आने के बाद ही बिहार में सत्तारूढ़ सहयोगी पार्टी जदयू की तरफ से भी पलटवार किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीते शनिवार को खुला ऐलान कर दिया है कि उनकी भी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी चाहे तो 200 क्या सभी सीटों पर तैयारी कर सकती है सभी दल तैयारी करने को स्वतंत्र है. ऐसे में राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक दलों के द्वारा कितनी सीटों पर तैयारी करने की घोषणा करने के बाद अब मुकेश साहनी की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद राज्य के सियासी गलियारे में माहौल गर्म हो गया है.


Last Updated : Aug 2, 2022, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.