पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पालीगंज पहुंचे. इस दौरान सहनी ने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी पार्टी और अपने बेटा के लिए संघर्ष करने तथा अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हाथ में गंगा जल लेकर संकल्प भी करवाया.
निषाद आरक्षण के अलावा दूसरी शर्त मंजूर नहीं : इस दौरान सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए साफ संदेश दे दिया कि उन्हें निषाद आरक्षण के अलावा कोई शर्त मंजूर नहीं. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नहीं बनना, हमें निषाद आरक्षण चाहिए. उन्होंने लोगों को अपने समाज के लिए संघर्ष करने तथा साथ देने की अपील करते हुए कहा कि आज तक आपने तेजस्वी यादव, अमित शाह और नीतीश कुमार को वोट दिए होंगे, लेकिन कभी भी वे आपकी परेशानी में नहीं आए. आपके हक और अधिकार की बात तक नहीं की.
''आज हम आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. आप अपने बेटे को, अपनी पार्टी को वोट दीजिए तभी वह आपका हक और आपका अधिकार दिलाएगा. अगर हमारे पूर्वजों ने अपना नेता बनाया होता तो आज हमे परेशानी नहीं होती. हमारा वोट लेकर लोग प्रधानमंत्री बनते हैं. लेकिन जब आरक्षण और बेटे को नौकरी देने की बात होती है तो पीछे हट जाते हैं और डंडा चलाते हैं.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'निषाद आज जग चुका है..' : उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अब हमे अनाज नहीं बेटे के लिए नौकरी चाहिए अपना अधिकार चाहिए. अब निषाद जग चुका है और वह अपना वोट नहीं बेचेगा. जो दोस्त होगा, उसे वोट देगा और जो दुश्मन होगा, उसे हराने के लिए संघर्ष करेगा.
सहनी के पक्ष में हुई नारेबाजी : शुक्रवार की यात्रा बैरिया से शुरू हुई और अब्दुल्लाह चक, संपत चक, गौरी चक, रामगंज , बालदारिचक पहुंची. इसके बाद यह यात्रा वीर, सेवदाहा , सांडा, मसौढ़ी, देऊरिया, इचिपुर होते हुए पालीगंज पहुंच गई. इस दौरान प्रत्येक पड़ाव पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया और वीआईपी के पक्ष में लोगों ने जमकर नारे लगाए.