ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का बन रहा मजाक, बेधड़क लाइन में लगकर पैसा निकाल रहे लोग - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन को लेकर सरकार की ओर से सहायता राशि दी जा रही है, लेकिन लोग बैंकों से पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:40 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:51 PM IST

पटना: लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की परेशानी सबसे ज्यादा हुई है. इससे राहत के लिए सरकार ने लोगों के जन धन खाते में 500 रुपया सहायता राशि के नाम से डाली है. लेकिन पालीगंज में इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भूल गए हैं. लोग लाइन में बिना दूरी बनाए ही खड़े रहे और सरकार की नियमों को ताक पर रख दिया.

जन धन खाताधारक रुन्ती देवी ने बताया कि घर के जरूरी काम के लिए सरकार की ओर से सहयोग मिल रहा है. 500 से थोड़ा काम चल जाएगा. इसलिए पैसा निकालने आई हूं. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का यहां कोई अता-पता नहीं है. मजबूरी है तभी ताइन में लोग लगे हैं.

'लॉकडाउन में काम हो गया बंद'
वहीं, एक और खाताधारक ने बताया कि काफी धूप होने के बाद भी पैदल चलकर घर से यहां आया हूं. लॉकडाउन में कमाने का पूरा साधन खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में सरकार सहायता दे रही और क्या चाहिए? हालांकि उन्होंने भीड़ को लेकर कहा कि पैसे निकालने के लाइन लगी हुई है.

'सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे लोग'
ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक कर्मी दीपू कुमार ने बताया कि पैसा निकालने के लिए काफी भीड़ प्रति दिन होती है. लॉकडाउन होने के बाद से ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग प्रति दिन एक लाख रुपया ग्राहकों की ओर से निकाला जा रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कर रहे हैं. लेकिन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. कुछ देर के लिए लोग सामाजिक दूरी बना तो लेते हैं. लेकिन तुरंत बाद फिर से स्थिति पहले जैसे ही हो जाती है.

DSP ने दी जानकारी
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों ग्राहक सेवा केंद्र हैं. लेकिन कहीं से ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा करने की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक बात सोशल डिस्टेंसिंग की है, उसे बनाने में पुलिस हर संभव काम कर रही है.

पटना: लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की परेशानी सबसे ज्यादा हुई है. इससे राहत के लिए सरकार ने लोगों के जन धन खाते में 500 रुपया सहायता राशि के नाम से डाली है. लेकिन पालीगंज में इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भूल गए हैं. लोग लाइन में बिना दूरी बनाए ही खड़े रहे और सरकार की नियमों को ताक पर रख दिया.

जन धन खाताधारक रुन्ती देवी ने बताया कि घर के जरूरी काम के लिए सरकार की ओर से सहयोग मिल रहा है. 500 से थोड़ा काम चल जाएगा. इसलिए पैसा निकालने आई हूं. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का यहां कोई अता-पता नहीं है. मजबूरी है तभी ताइन में लोग लगे हैं.

'लॉकडाउन में काम हो गया बंद'
वहीं, एक और खाताधारक ने बताया कि काफी धूप होने के बाद भी पैदल चलकर घर से यहां आया हूं. लॉकडाउन में कमाने का पूरा साधन खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में सरकार सहायता दे रही और क्या चाहिए? हालांकि उन्होंने भीड़ को लेकर कहा कि पैसे निकालने के लाइन लगी हुई है.

'सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे लोग'
ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक कर्मी दीपू कुमार ने बताया कि पैसा निकालने के लिए काफी भीड़ प्रति दिन होती है. लॉकडाउन होने के बाद से ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग प्रति दिन एक लाख रुपया ग्राहकों की ओर से निकाला जा रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कर रहे हैं. लेकिन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. कुछ देर के लिए लोग सामाजिक दूरी बना तो लेते हैं. लेकिन तुरंत बाद फिर से स्थिति पहले जैसे ही हो जाती है.

DSP ने दी जानकारी
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों ग्राहक सेवा केंद्र हैं. लेकिन कहीं से ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा करने की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक बात सोशल डिस्टेंसिंग की है, उसे बनाने में पुलिस हर संभव काम कर रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.