पटना(बाढ़): कोरोना वायरस को लेकर बिहार में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. रविवार को अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार और बाढ़ एएसपी अम्बरीष राहुल समेत पूरा प्रशासनिक अमला मोकामा शहर में सड़क पर उतर आया. साथ ही कड़ी चेतावनी के साथ कठोर कार्रवाई भी की.
दरअसल, मोकामा में लगातार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ दल बल के साथ तुरंत घटनास्थ्ल पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान काफी बारिश भी हो रही थी. लेकिन इसकी फिक्र न करते हुए इलाके का जायजा लिया. साथ ही लॉकडाउन का उल्लघन करने वालो के खिलाफ जमकर कार्रवाई भी की.
लोगों के आगमन पर लगी पाबंदी
इस दौरान कई व्यवसायियों को हिरासत में भी लिया गया. बता दें कि शहर के गोशाला रोड को प्रशासन ने पूरी तरह बंद कर आवागमन पर पाबंदी लगा दी है. मोकामा में कई जगह को सील करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन की 31 जुलाई की अवधि तक शहर को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान बाढ़ एएसपी अम्बरीष राहुल मोकामा बीडीओ, सीओ, नप कार्यपालक, थाना प्रभारी ने भी एसडीओ के साथ लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराने की जोरदार पहल की.