पटना: देश मे लॉक डाउन के बावजूद भी दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार के लोग इसका पालन नहीं कर रहे है. शुक्रवार को लॉक डाउन का चौथा दिन है. लेकिन इसके बावजूद दुल्हिन बाजार सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, पुलिस कर्मी भी भीड़ से बेखबर नजर आ रहे हैं.
'महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का करें पालन'
दुल्हिन बाजार पुलिस प्रशासन ने सब्जी मंडी में भीड़ को देखते हुए कारोबारी संघ के अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि बाजार में वेबजह भीड़ को नियंत्रण करने की पहल करें. वहीं, संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने लॉउड स्पीकर की मदद से सब्जी मंडी में आये हुए लोगों से घर जाने की अपील कर रहे थे. लेकिन उनकी इस अपील का भीड़ पर कोई असर नहीं दिखाई दिया. वही उन्होंने दुकानदारो से अपील भी की. कि सरकार के निर्देशों का पालन करें. कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें. लेकिन इतनी भीड़ के बाद भी पुलिस घण्टों तक दूर-दूर दिखाई नहीं दी.
निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं, दुकानदार संघ के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दुल्हिन बाजार प्रखंड के बीडियो, सीओ और थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि बाजार में दुकान खोलने का समय निर्धारित है उसका पालन करें. इसक लिए लोगों को जागरूक करें. साथ ही बाजार में वेबजह भीड़ को न लगने दें. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि समय निर्धारण के बाद दुकान खुले रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.